Home International Health कोरोना संक्रमण के साथ ही इसलिए भी चिंतित हैं सीएम गहलोत, बार-बार...

कोरोना संक्रमण के साथ ही इसलिए भी चिंतित हैं सीएम गहलोत, बार-बार कर रहे अपील

627
0
सीएम अशोक गहलोत (फाइल इमेज)

The Angle

जयपुर/नई दिल्ली।

सामान्य तौर पर ऐसा देखा जाता है कि राज्य सरकारें या केंद्र सरकार अपने कार्यकाल में कोई योजना शुरू करती है, लेकिन उससे जनता तक पहुंचाने में कोई रुचि नहीं लेती। ऐसे में वो योजना या तो फाइलों में दबकर ही दम तोड़ देती है, या फिर बहुत कम लोग ही उस योजना का लाभ ले पाते हैं। वहीं राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत लगातार इस कोशिश में लगे हुए हैं कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके, ताकि प्रदेशवासी राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ले सकें।

सीएम गहलोत प्रदेशवासियों के लिए चिंतित, 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील

इसके लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने फिर से अपनी अपील दोहराते हुए सभी प्रदेशवासियों और विशेष रूप से सोशल मीडिया का उपयोग करने वाली युवा पीढ़ी से कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक सभी पात्र प्रदेशवासी इस योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा, मुझे चिंता लगी है कि कई लोग लापरवाही और जानकारी के अभाव में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में जुड़ नहीं रहे हैं। मैं पुनः सबसे अपील करता हूं कि 30 अप्रैल तक चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन करवा लें, जिससे 1 मई से उन्हें परिवार सहित 5 लाख रुपए के बीमा का लाभ मिल सके। इस योजना में कोरोना का इलाज भी शामिल है।

युवा आसपास के लोगों को योजना की जानकारी दें, उनका रजिस्ट्रेशन करवाएं- गहलोत

उन्होंने युवा पीढ़ी को आह्वान करते हुए कहा कहा कि वे अपने आसपास के लोगों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की जानकारी दें और नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर उनका योजना में रजिस्ट्रेशन करवाएं। हमारा उद्देश्य है कि यदि 1 मई के बाद प्रदेश में कोई अस्वस्थ हो, तो उसे अपने इलाज के लिए स्वयं कोई राशि खर्च ना करनी पड़े क्योंकि बिना रजिस्ट्रेशन उनके लिए बीमा कंपनी पेमेंट नहीं करेगी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना द्वारा उनका निःशुल्क इलाज हो एवं वो स्वस्थ होकर निरोगी राजस्थान के सपने को साकार कर सकें।

सीएम गहलोत ने तीन बिंदुओं को लेकर पीएम मोदी से की बात

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के साथ ऑक्सीजन, जीवनरक्षक दवाइयों और वैक्सीनेशन को हुई मीटिंग में भी प्रदेशवासियों के हित को सर्वोपरि रखा। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से तीन बिंदुओं को लेकर बात की। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी से ऑक्सीजन और दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया, साथ ही सभी प्रदेशवासियों का निःशुल्क वैक्सीनेशन किए जाने की अपनी मांग को फिर से दोहराया।

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से की समान वैक्सीन-समान दर की मांग

उधर पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्यों और केंद्र सरकार के लिए कोरोना वैक्सीन की एक समान दरें लागू करने की मांग की। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम करता है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कोरोना खत्म हो गया लेकिन आज भी देश में हालात बिगड़ते जा रहे हैं और देश में जरूरत के मुताबिक वैक्सीन और दवाई उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here