Home Politics सचिन पायलट के बयानों पर सीएम गहलोत का पलटवार, 156 सीटों के...

सचिन पायलट के बयानों पर सीएम गहलोत का पलटवार, 156 सीटों के मिशन की बात कर दिया जवाब

166
0
एसएमएस स्टेडियम में मीडिया से बातचीत करते सीएम अशोक गहलोत

The Angle

जयपुर।

सचिन पायलट अलग कार्यक्रमों में लगातार ये जताने की कोशिश कर रहे हैं कि आज जिस सरकार में सीएम गहलोत मुख्यमंत्री हैं, वो सरकार पायलट की मेहनत और संघर्ष के बूते आई है। ऐसे में अब सीएम गहलोत ने भी पायलट को उनके इन बयानों का जवाब दिया है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित हुए गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह के बाद मुख्यमंत्री गहलोत मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने वो दौर याद दिलाया जब प्रदेश कांग्रेस के मुखिया खुद अशोक गहलोत हुआ करते थे और 1998 में प्रदेश में फिर एक बार कांग्रेस की सरकार बनी थी।

सीएम गहलोत बोले- एक फिर 156 सीटों का मिशन लेकर चलना चाहते हैं

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जनता की आवाज खुदा की आवाज होती है और वही जनता कांग्रेस की सरकार भी बनाती है, मुझे मुख्यमंत्री भी। सीएम ने पुराने दिनों को याद कर कहा कि जब मेरे प्रदेश अध्यक्ष रहते 1998 में सरकार बनाई थी, हम 156 सीटें लेकर आए थे। ठीक वैसे ही अब मैं एक बार फिर मिशन 156 लेकर चलना चाहता हूं। गहलोत ने कहा कि हमारे 4 बजट शानदार रहे हैं और इस बार भी शानदार बजट आएगा। हमारे सभी फैसले देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। गहलोत ने कहा कि अगर मैं मिशन 156 की बात कर रहा हूं तो सोच समझकर कह रहा हूं। यह सिलसिला टूटना चाहिए कि सरकार रिपीट नहीं होती।

जो बोलता हूं दिल से बोलता हूं, लगता है जनता इस बार हमारा साथ देगी- सीएम गहलोत

सीएम ने कहा कि मिशन 156 के लिए मैंने जान लगा दी है, सरकार चलाने में कोई कमी नहीं रखी है। रात-दिन एक कर दिया है। मैं अंतिम सांस तक सेवा करूंगा। गहलोत ने कहा कि मुझे यह गॉड गिफ्ट है कि मैं जो बोलता हूं वो दिल की बात जुबान पर आती है। मुझे लगता है कि जनता इस बार हमारा साथ देगी।

सीएम ने बताए हार के कारण- पहले कर्मचारियों ने हराया, फिर 2013 में मोदी लहर के चलते सरकार नहीं बनी

गहलोत ने बतौर मुख्यमंत्री अपने पहले कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि 2003 में हमें कर्मचारियों ने हरा दिया। उस समय मैं नया था और हो सकता है कि दोनों ही पक्षों की गलती रही हो और हमारी सरकार नहीं बनी। 2013 में पूरे देश में मोदी लहर थी इसके चलते हमारी सरकार नहीं बनी। लेकिन हमने जनता के लिए काम करने में कभी कमी नहीं छोड़ी। उन्हीं कामों को याद करके हमारी सरकार 2009 और 2018 में बनी। गहलोत ने कहा कि 2009 और 2018 में जो सरकार आई उसके पीछे कारण यह था कि लोगों ने पुरानी सरकार को याद किया और हमारी सरकार जाते ही 6 महीने में हमें याद करने लग जाते हैं कि पुरानी सरकार ही अच्छी थी। हमारी सरकार आने का वह भी एक बड़ा कारण होता है।

भाजपा पर फिर लगाए हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप

वहीं फिर एक बार भाजपा पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे हैं, मोहन भागवत आ रहे हैं जिन्होंने राजस्थान और अशोक गहलोत को टारगेट बनाया हुआ है। इनकी हॉर्स ट्रेडिंग में मास्टरी है। ये सरकार गिरा देते हैं, लेकिन राजस्थान में इनकी पोल पट्टी चल नहीं पाई। गहलोत ने कहा कि अगर प्रदेशवासी और विधायक मेरा साथ नहीं देते तो आज मेरी सरकार नहीं होती और आज मैं मुख्यमंत्री के रूप में खड़ा ही नहीं होता। इसलिए मैंने जो फैसले किए उनसे मैं वंचित रह जाता। इसलिए चाहे ओल्ड पेंशन स्कीम हो, चिरंजीवी योजना हो, या फिर अन्य योजनाएं, इन योजनाओं के बेनिफिशरी को एमएलए का अहसान मानना चाहिए कि उन्हीं के कारण मेरी सरकार बची है।

Previous articleजयपुर में शुरू हो गया गणतंत्र दिवस का सेलिब्रेशन, पूर्व संध्या पर पुलिस बैंड ने बिखेरीं मधुर स्वर लहरियां
Next articleकिरोड़ी लाल मीणा ने धरना स्थल पर ही फहराया तिरंगा, युवाओं को लेकर कही ये बात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here