Home Crime सीएम गहलोत ने हाथरस घटना को बताया निंदनीय, बारां की घटना से...

सीएम गहलोत ने हाथरस घटना को बताया निंदनीय, बारां की घटना से तुलना करने को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

831
0
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल इमेज)

द एंगल।

जयपुर।

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना को लेकर पूरा देश आक्रोशित है। वहीं पीड़िता की मौत के बाद कथित रूप से उसका जबरन अंतिम संस्कार किए जाने पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं राजस्थान भाजपा बारां की घटना को लेकर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। इसे लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है।

बारां में हुई घटना को हाथरस की घटना से कम्पेयर किया जा रहा

सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए हाथरस में हुई घटना को बेहद निंदनीय बताया और कहा कि दुर्भाग्य से राजस्थान के बारां में हुई घटना को हाथरस की घटना से कम्पेयर किया जा रहा है। उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि बारां में बालिकाओं ने स्वयं मजिस्ट्रेट के समक्ष दिए 164 के बयानों में अपने साथ ज्यादती नहीं होने एवं स्वयं की मर्जी से लड़कों के साथ घूमने जाने की बात कही। बालिकाओं का मेडिकल भी करवाया गया एवं अनुसन्धान में सामने आया कि लड़के भी नाबालिग हैं, जांच आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि घटना होना एक बात है और कार्यवाही होना दूसरी, घटना हुई तो कार्यवाही भी तत्काल हुई। इस केस को मीडिया का एक वर्ग और विपक्ष हाथरस जैसी वीभत्स घटना से कम्पेयर करके प्रदेश और देश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

दोनों बालिकाओं ने स्पष्ट किया कि उनसे कोई दुष्कर्म नहीं हुआ

बता दें राजस्थान के बारां जिले में दो नाबालिग लड़कियों ने उनके साथ कोटा, जयपुर, अजमेर तक ले जाकर तीन दिन तक रेप करने का आरोप लगाया था। लेकिन बाद में मजिस्ट्रेट के सामने वे अपने बयान से पलट गई थीं। इस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि सबरवाल का कहना है कि दोनों बालिकाओं ने अपने 164 के बयानों में स्पष्ट किया कि उनसे कोई दुष्कर्म नहीं हुआ है। दोनों बालिकाओं की मेडिकल जांच करवाई गई है। मेडिकल जांच में भी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here