Home Politics सीएम गहलोत ने एक बार फिर दी प्रदेशवासियों को अहम सौगातें

सीएम गहलोत ने एक बार फिर दी प्रदेशवासियों को अहम सौगातें

441
0
The Chief Minister of Rajasthan, Shri Ashok Gehlot meeting the Union Minister for Petroleum & Natural Gas, Dr. M. Veerappa Moily, in New Delhi on January 08, 2013.

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र वित्त एवं विनियोग विधेयकों पर सीएम अशोक गहलोत ने रिप्लाई दिया.वही इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने चिकित्सा के क्षेत्र में अहम घोषणाएं की .सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि अब प्रशासन गांवों और शहरों के संग अभियान अब 31 मार्च 2023 तक  चलेगा.जिससे लोग ज्यादा पट्टे बनवा सकेंगे.

ये है अहम घोषणाएं

साथ ही जनता जल योजना अब पीएचईडी विभाग को दी जाएगी.साथ ही जयपुर शहर में 283 करोड़ की लागत से अब पाइप लाइन डाली जाएगी.साथ ही नए सहायक अभियंता कार्यालय खोलने की घोषणा भी सीएम अशोक गहलोत ने की है साथ ही धार्मिक स्थलों पर भी कई कार्य करवाएं जाएंगे.साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने नए कृषि कॉलेज खोलने और पंचायत कैडर की घोषणा भी की है .,साथ ही मत्स्य विभाग का कार्यालय चुरु में खोलने की भी घोषणा सीएम ने अपने भाषणों में की.वही 473 थानों को क्रमोन्नत करने की घोषणा भी सीएम ने अपने भाषणों मे की.साथ ही पत्रकारों के बच्चों के लिए प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की घोषणा सीएम अशोक गहलोत ने इस भाषण में की

कर्मचारियों को दिया तोहफा

साथ ही सीएम गहलोत ने कर्मचारियों को तोहफा देते हुए 1 अप्रैल 2022 से कार्मिकों की 10 फीसदी कटौती बंद करने की घोषणा की है.इसके साथ ही कर्मचारियों को अब बढ़ी हुई सैलेरी मिलेगी.इससे कर्मचारियों को 2000 से 10000 हजार रुपए तक का फायदा मिलेगा

हर क्षेत्र में दी सीएम ने राहत

सीएम ने कहा कि अभी तक 100 में से 13 मोहल्ला क्लिनिक बने है .ऐसे में काम धीमा चल रहा था लेकिन अभ सरकार अपने स्तर पर मोहल्ला क्लिनिक स्थापित करेगी.साथ ही मेडिकल फोर्स का भी गठन किया जाएगा.और निजी क्षेत्र में मेडिकल खोलने के लिए नई नीति लाई जाएगी.साथ ही सीएम ने फूड सेफ्टी व ड्रग कमिश्नरेट बनाने और उदयपुर आर्युर्वेद कॉलेज के लिए सुविधा विकसित करने और कॉलेज में नए विषय खोलने की भी घोषणा की.

शिक्षा के क्षेत्र में बड़े ऐलान

साथ ही सीएम अशोक गहलोत ने शिक्षा के क्षेत्र में भी कई बड़े ऐलान किए.इसके चलते सीएम ने 500 प्राथमिक स्कूल को उच्च प्राथमिक खोलने और 250 उच्च प्राथमिक स्कूल को माध्यमिक स्कूल में क्रमोन्नत करने की भी घोषणा की.साथ ही आरटीई में लड़कियों के लिए अलग से प्रावधान करने की भी घोषणा सीएम गहलोत ने की.वही सीएम गहलोत ने बालिका शिक्षा के लिए अहम घोषणाएं करते हुए 2 लाख बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग देने की घोषणा की .

रोजगार के साथ खेलों में राहत

साथ ही रोजगार के क्षेत्र में बड़ी पहल करते हुए 20 हजार खादी कामगारों को लाभान्वित करने की भी बड़ी घोषणा की.वही सीएम ने ग्रामीण ओलंपिक खेल व अन्य प्रतियोगिता के लिए 50 करोड़ रुपये का ऐलान किया.साथ ही अब स्पोर्ट्स पर्सन को प्रतिमाह 20 हजार रुपए पेंशन दी जाएगी.साथ ही संभागीय मुख्याल पर स्टेडियम में जिम बनेंगे. विशेष योग्यजनों को अब अतिरिक्त एक हजार रुपए मिलेंगे.साथ ही निशुल्क डोर स्टेप राशन डिलीवरी की योजना भी लाने का विचार गहलोत सरकार करेगी.साथ ही 5 हजार नई राशन दुकान खोलने का ऐलान भी सीएम अशोक गहलोत के द्वारा किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here