Home National जयपुर महाखेल का समापन, पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से हुए शामिल, खिलाड़ियों...

जयपुर महाखेल का समापन, पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से हुए शामिल, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

411
0
जयपुर महाखेल का समापन, पीएम मोदी वर्चुअल माध्यम से हुए शामिल, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

The Angle

जयपुर।

जयपुर महाखेल के समापन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कबड्डी का फाइनल मुकाबला भी देखा। वहीं इसके बाद पीएम मोदी ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से आए खिलाड़ियों और लोगों को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री बोले- फिट रहने के लिए मोटे अनाजों का सेवन करना जरूरी

पीएम मोदी ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि खिलाड़ियों और हम सभी को अगर फिट रहना है तो इसके लिए मोटे अनाजों का सेवन करना बहुत जरूरी है क्योंकि मिलेट्स में कई पोषक तत्व होते हैं, जो हमारे लिए जरूरी होते हैं, इसीलिए इन्हें सुपर फूड भी कहा जाता है। वहीं प्रधानमंत्री ने राजस्थान में पैदा होने वाले मोटे अनाजों से बने खानपान का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान के बाजरे का खिचड़ा और चूरमा को कोई भूल सकता है क्या। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स को टेक्नोलॉजी से भी जोड़ा जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने बालिका खिलाड़ियों का भी बढ़ाया हौसला

प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही जयपुर महाखेल में अच्छी-खासी संख्या में शामिल हुई बालिका खिलाड़ियों का भी हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आज खिलाड़ियों की चुनौतियों का समाधान हो रहा है। केंद्रीय बजट में खेलों के विकास के लिए जो बजट दिया गया है, उसमें से सबसे ज्यादा बजट नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को दिया गया है। प्रधानमंत्री ने राजस्थान की महान खेल प्रतिभाओं को याद करते हुए कहा कि प्रदेश ने कई खेल प्रतिभाएं दी हैं, वहीं ऐसे खेल महाकुंभ के आयोजन से नई खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।

कभी भी खेल के मैदान से खाली हाथ नहीं लौटता कोई खिलाड़ी- पीएम मोदी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि एक ओलंपिक पदक विजेता को जनता ने सांसद चुना, ये बहुत ही खुशी की बात है। वहीं उन्होंने कहा कि देश में आज खेलों को खिलाड़ियों के चश्मे से देखा जा रहा है। 2014 के बाद खेल विभाग के बजट में बढ़ोतरी की गई है। इस बार खेल विभाग को ढाई हजार करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। वहीं उन्होंने सभी खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे जीतने और सीखने के इरादे से खेल के मैदान में उतरें क्योंकि खेल के मैदान में कोई भी खिलाड़ी खाली हाथ नहीं लौटता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here