Home Business चिंता अपनी या लोगों की : पंजाब सरकार ने लॉकडाउन के बीच...

चिंता अपनी या लोगों की : पंजाब सरकार ने लॉकडाउन के बीच किया यह बड़ा फैसला

590
0

द एंगल।

चंडीगढ़।

हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से शराब की दुकानें खोलने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया है। इसके साथ ही भारी संख्या में लोग शराब की दुकानों पर शराब खरीदने उमड़ पड़े। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। लेकिन अब इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अब शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दे दी है। गुरुवार यानी 7 मई से से आप घर बैठे शराब के मनपसंद ब्रांड ऑर्डर कर सकेंगे और इसकी सप्लाई आपको घर में मिल जाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने यह फैसला इसलिए किया है ताकि भारी संख्या में शराब की दुकानों पर उमड़ रही भीड़ को कम किया जा सके।

शराब की दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक होगी होम डिलीवरी

घर बैठे शराब पाने के लिए पंजाब सरकार ने कुछ नियम बनाए हैं। पंजाब में शराब के ठेके 7 मई से सुबह 9 से 1 बजे तक खुलेंगे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति शराब का ऑर्डर दे सकता है। वहीं दोपहर एक बजे से शाम 6 बजे तक शराब की होम डिलीवरी की जाएगी। इस आदेश से जुड़ी फाइल को सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अनुमति दे दी है।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का फैसला, राशन भी पहुंचाया जाएगा घर

वैसे पंजाब सरकार सिर्फ शराब पर ही मेहरबान नहीं हुई है बल्कि उसने नहीं खाने-पीने का सामान और राशन की भी होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है। 1 बजे से शाम 6 बजे के बीच इन सामानों की भी होम डिलीवरी की जा सकेगी। बता दें शराब व्यापारियों ने पंजाब सरकार मांग की थी कि या तो शराब की होम डिलीवरी की अनुमति दी जाए या फिर सरकार को दी जाने वाली लाइसेंस फीस में कटौती की जाए। इसमें से पंजाब सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की मांग मान ली है।

शराब की दुकानों पर लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां

गौरतलब है कि केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद सोमवार को जब राज्य में शराब की दुकानें खुलीं तो लोगों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन चुनौती साबित हो रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ही सबसे पहले केंद्र को शराब के ठेके खोलने की अनुमति का प्रस्ताव भेजा था। शराब की दुकानें बंद होने से पंजाब सरकार को हर महीने 500 करोड़ रुपए का भारी भरकम नुकसान का अनुमान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here