Home National मनरेगा मजदूरों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर...

मनरेगा मजदूरों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर बोला हमला, कहा- मारा जा रहा है मजदूरों के हक का पैसा

456
0
Rahul Gandhi, Congress Leader

The Angle
नई दिल्ली।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रहते है। राहुल गांधी ने एक बार फिर मनरेगा श्रमिकों को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल ने ट्वीट के माध्यम से केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना महामारी में मजदूरों के हक का पैसा मारा जा रहा है।

केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा- ये कैसे अच्छे दिन?

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कई राज्यों में मनरेगा श्रमिकों को मजदूरी का पैसा नहीं मिल रहा। महामारी में जब सरकार को अतिरिक्त आर्थिक सहायता देनी चाहिए थी, तब मजदूरों के हक का पैसा भी मारा जा रहा है। झूठे जुमलों के परे एक दुनिया है जहाँ कई घरों में चूल्हा तक नहीं जल पा रहा- ये कैसे अच्छे दिन?

खाली स्थान के साथ राहुल की पहेली

इससे पहले राहुल ने आज सुबह एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होने एक पहेली लिखी थी और जनता से खाली स्थानों को भरने की अपील की थी। राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा था कि ‘मित्रों’ वाला राफेल है, टैक्स वसूली- महंगा तेल है, पीएसयूू- पीएसबी की अंधी सेल है, सवाल करो तो जेल है, मोदी सरकार …….है!

वही तीन जुलाई को उन्होंने #RafaleScam के साथ ट्वीट किया था, ”चोर की दाढ़ी…” इसके एक दिन बाद उन्होंने ट्विटर पर एक सर्वे करते हुए लोगों के लिए सवाल पोस्ट किया कि मोदी सरकार JPC जांच के लिए तैयार क्यों नहीं है।

राफेल डील को लेकर राहुल हमलावर रहे हैं। इसपर वे भ्रष्टाचार का आरोप लंबे समय से लगाते रहे हैं और 2019 लोकसभा चुनाव में इसे बड़ा चुनावी मुद्दा भी बनाया था।कांग्रेस ने राफेल विमानों की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सौदे की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराए जाने की मांग की और कहा कि सच का पता लगाने के लिए जांच का केवल यही रास्ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here