Home Politics मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज शाम होगी कांग्रेस विधायक दल...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज शाम होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सचिन पायलट भी होंगे शामिल

1587
0

दा एंगल।
जयपुर।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज शाम सीएमआर में होगी। बैठक के लिए मुख्य सचेतक महेश जोशी ने व्हिप जारी कर दिया है। जिसमें विधानसभा में सरकार कोरोना, आर्थिक मुद्दे और अन्य कई मुद्दे उठाएगी। दरअसल, राजस्थान विधानसभा का विधानसभा सत्र शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा सत्र के लिए दोनों ही दलों ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। विधानसभा की रणनीति को लेकर भाजपा विधायक दल की बैठक हो चुकी है।

सीएमआर मे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत और सरकार तथा पार्टी से बगावत करने वाले पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट दोनों के सभी पार्टी विधायक शामिल होंगे। करीब एक महीने तक चले सियासी संग्राम के बाद हो रही इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुलाकात होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव एवं राजस्थान से राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में यह बैठक आयोजित की जाएगी।
कांग्रेस विधायक दल की होने वाली बैठक के लिए सचिन पायलट को भी न्यौता दिया गया है। दिलचस्प होगा जब गहलोत और पायलट एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक हो भी हुआ वो एक इतिहास बन गया है। कांग्रेस एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी है और पार्टी में ऐसे छोटे-मोटे झगड़े होते रहते है। बैठक में केसी वेणुगोपाल राव सहित कई नेता भाग लेंगे।

विधानसभा सत्र रहेगा काफी अहम

गौरतलब है कि राज्य में गत करीब माह से ज्यादा समय से चल रहे सियासी संकट के बाद आहूत हो रहा यह विधानसभा सत्र काफी अहम है। इस सत्र को बुलाने को लेकर पूर्व में राजभवन और राज्य सरकार में टकराव हो गया था। सत्र नहीं बुलाने पर सीएम अशोक गहलोत समेत कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने राज्यपाल पर गंभीर आरोप भी लगाये थे। उसके बाद सरकार की सत्र बुलाने की फाइल को राजभवन ने तीन बार वापस भेज दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here