Home Politics कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया को अब जेड प्लस सिक्योरिटी

कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया को अब जेड प्लस सिक्योरिटी

602
0

द एंगल।

जयपुर।

चूरू जिले के सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया को राजस्थान सरकार की ओर से विशेष सुरक्षा मुहैया उपलब्ध कराई गई है। विधायक के जीवन को खतरा देखते हुए उन्हें और उनके पति कोच वीरेंद्र पूनिया को भी विशेष सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है।

कृष्णा पूनिया को पहले से ही दी जा रही थी पीएसओ सिक्योरिटी

इस सम्बन्ध में उप महानिरीक्षक पुलिस (सुरक्षा) जयपुर, पुलिस अधीक्षक सीआईडी (सुरक्षा) द्वारा जारी निर्देश के बाद चूरू एसपी तेजस्विनी गौतम ने ये आदेश जारी किए हैं। हालांकि इन्हें पहले से ही राउण्ड द क्लॉक पीएसओ सिक्योरिटी दी रही थी, लेकिन अब सुरक्षा में अभिवृद्धि कर उन्हें जेड श्रेणी सुरक्षा और उनके पति की सुरक्षा के लिए 2 पीएसओ तुरंत प्रभाव से नियोजित की गई है। गौतम ने बताया कि पूनिया के निवास पर अब 10 सशस्त्र सुरक्षा गार्ड का जाप्ता रिजर्व लाइन पुलिस चूरू से होगी। साथ ही आर्म्ड एस्कोर्ट के लिए वाहन एम.टी.शाखा पुलिस लाईन चूरू जारी होगा।

विपक्ष ने लगाया था पूनिया पर विष्णुदत्त विश्नोई को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

बता दें कृष्णा पूनियां जान को खतरा होने के कारण CID के पत्र के बाद जेड प्लस सिक्योरिटी मुहैया करवाई गई है। पिछले दिनों राजगढ़ थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई आत्महत्या प्रकरण में कृष्णा पूनिया काफी सुर्खियों में रही थीं। मामले को लेकर विपक्ष के नेताओं ने पूनियां पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने विश्नोई को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here