Home Rajasthan उत्तर पश्चिम रेलवे की श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लोगों का अपने गृह...

उत्तर पश्चिम रेलवे की श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लोगों का अपने गृह जिले जाने का सिलसिला जारी

376
0

दा एंगल।
जयपुर।
लाॅकडाउन के बाद प्रवासियों और लोगों को उनके गृह जिलों में पहुंचाने के लिए रेलवे मंत्रालय एकदम मुस्तैद है। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अब तक 121 श्रमिक स्पेशल रेल सेवाएं शुरू की हैं और अब तक करीब दो लाख प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे कर रही मुस्तैदी से काम

उत्तर पश्चिम रेलवे पर अब तक 121 श्रमिक स्पेशल रेल सेवाओं को संचालन विभिन्न स्थानों से अन्य राज्यों के लिए किया जा चुका है और इन ट्रेनों से विभिन्न राज्यों के करीब दो लाख प्रवासियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त आने वाले दिनों में भी आवश्यकतानुसार व डिमांड के अनुरूप अन्य राज्यों के लिये भी श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं के संचालन की योजना के लिये रेलवे तैयार है। इन 121 श्रमिक स्पेशल रेलसेवाओं के माध्यम से बिहार के 89 हजार, उत्तर प्रदेश के 49 हजार, मध्य प्रदेश के 15 हजार, झारखंड के 5600 व पश्चिम बंगाल के 6800 सहित अन्य राज्यों जैसे आन्ध्र प्रदेश, उत्तराखण्ड, केरल, छतीसगढ़ के श्रमिकों के लिये संचालित की गई है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुये लाॅकडाउन के समय रेलवे द्वारा देश के विभिन्न भागों में रोजगार सम्बंधी कार्यों के लिये निवास कर रहें प्रवासियों को उनके गृह राज्य में पहुंचाने के लिये विभिन्न स्थानों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा हैं, जिससे प्रवासी सकुशल अपने गंतव्य के लिये पहुंच सकें। इन ट्रेनों के यात्रियों की हर संभव सहायता हेतु रेलकर्मी तत्पर रहते हैं। यात्रियों को उनके कोच तक पहुंचाने के लिए मार्गदर्शन करने से लेकर खाना व पानी की बोतल के वितरण तथा दिव्यांग यात्रियों को व्हीलचेयर द्वारा उनके गंतव्य तक पहुंचाने में रेलवे के कर्मचारी निरंतर तत्परता से यात्रियों की मदद कर रहे हैं।

राज्य प्रशासन ने यात्रियों को दिए फल और पानी की बोतले

जयपुर हावड़ा श्रमिक स्पेशल ट्रेन जयपुर जंक्शन स्टेशन से रवाना हुई जिसमें सोलह सौ यात्री व 183 बच्चे रवाना हुए। राज्य प्रशासन की ओर से यात्रियों को फल बिस्कुट मुरमुरे मास्क व पानी की बोतल दी गई। रेलवे लड्डू, लैया चना बिस्कुट पानी के पाउच तथा महिला यात्रियों के लिए सैनिटरी नैपकिन बंटवाए जिनमें विभिन्न सामाजिक संगठनों व गैर सरकारी संगठनों ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here