Home National उत्तरप्रदेश में कम हुए कोरोना के मामले, प्रदेशवासियों को राहत देने की...

उत्तरप्रदेश में कम हुए कोरोना के मामले, प्रदेशवासियों को राहत देने की तैयारी में यूपी सरकार

535
0

The Angle
उत्तरप्रदेश।
देशभर में कोरोना की स्थिति अब कुछ नियंत्रण में आने लगी है। कई राज्यों में अब कोरोना के मामले कम आने के बाद आम जन को काफी राहत मिली है। वहीं सरकारें भी राज्यों लगी हुई पाबंदियों को कुछ कम करने की तैयारी में है। इसी के तहत यूपी में योगी सरकार भी पाबंदियों में कुछ राहत देने जा रही है।

कोविड प्रोटोकाॅल के साथ अनलाॅक होगी यूपी

5 जुलाई से यूपी में मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहाॅल, जिम और स्टेडियम खोल दिए जाएंगे। हालांकि इस दौरान कोरोना प्रोटोकाॅल का पूरी सख्ती के साथ पालन करना होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 के साथ चर्चा में अफसरों को कोरोना नियमों की पालना कराने के निर्देष दिए है।

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी इस वक्त कंट्रोल में है। इसलिए 5 जुलाई से मल्टीप्लेक्स सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ संचालन की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण सिनेमाहॉल मालिकों का बिजनेस ठप पड़ गया है। ऐसे में उनकी जरूरतों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा।

प्रदेशवासियों को मिले बेहतर चिकित्सा सुविधा

इसी के साथ प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयासों के क्रम में गांवों, छोटे कस्बों और महानगरीय क्षेत्रों हेल्थ एटीएम की स्थापना पर विचार किया जाए। इन अत्याधुनिक मशीनों के माध्यम से लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कई पैरामीटर की जांच कर सकते हैं। इसके संचालन के लिए तकनीशियनों को प्रशिक्षित किया जाए। इस संबंध में यथाशीघ्र विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here