Home International Health भारत में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा साढ़े तीन लाख के करीब, राजस्थान...

भारत में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा साढ़े तीन लाख के करीब, राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा 13 हजार पार

342
0

दा एंगल।
जयपुर।
भारत और पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। विश्व में 80 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित है और चार लाख से अधिक लोगों की इससे मौत हो चुकी है। ब्राजील में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या छह लाख को पार गई है।

संक्रमितों की भारत में संख्या बढ़ी

भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तमिलनाडु के चार जिलों में वापस से लाॅकडाउन लगाने की तैयारी हो गई है। भारत में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 43 हजार को पार कर गई है जिनमें से 1,53,178 सक्रिय मामले हैं, 1,80,013 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में में रोज अब 11 से 12 हजार मरीज मिल रहे हैं और मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।

भरतपुर में मिले सबसे ज्यादा संक्रमित

वहीं राजस्थान में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13 हजार के पार हो गया है। राज्य में 115 नए संक्रमित मिले जबकि जोधपुर में एक संक्रमित मरीज की मौत हुई। प्रदेश में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 13096 हो गया वहीं 302 कोरोना मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है। इधर भरतपुर में आज फिर कोरोना विस्फोट देखने को मिला।

जिले में सबसे अधिक 68 नए कोरोना मरीज मिले। इसके अलावा जयपुर 21, झुंझुनूं 8, टोंक 6, सिरोही, दौसा में 4-4, झालावाड़ 3 और भीलवाड़ में 1 संक्रमित मरीज मिला । आज सुबह मिले संक्रमित मरीजों में 7 प्रवासी शामिल है। प्रदेश में अब तक 3726 प्रवासी संक्रमित मरीज मिल चुके है । प्रदेश में इस समय भरतपुर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रहीं है। जिले संक्रमित मरीजों की संख्या 1068 हो गई है।

बता दें पिछले दिनों में अचानक बढ़े मरीजों के कारण जिले में सबसे अधिक 585 एक्टिव केस बचे है। प्रदेशभर में अब तक 6 लाख 9 हजार 296 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 5 लाख 94 हजार 991 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जबकि 1209 की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। प्रदेशभर में अब-तक मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 3000 एक्टिव केस बचे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here