Home International Health भारत में कोरोना की लगातार बढ़ रही रफ्तार, राजस्थान में 705 नए...

भारत में कोरोना की लगातार बढ़ रही रफ्तार, राजस्थान में 705 नए मामले आए सामने

540
0

दा एंगल।
जयपुर।
भारत में कोरोना की रफ्तार में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। देश में एक दिन में ही 83 हजार 883 नए मामले सामने आए हैं। इस प्रकार भारत में कोविड-19 के मामले साढ़े 38 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तक का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला। पिछले 24 घंटे में 1 हजार 43 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 67,511 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 38 लाख 56 हजार 141 हो गए हैं, जिनमें से 8 लाख 17 हजार 830 लोगों का उपचार चल रहा है।

अगस्त महीने में भारत में तेजी

वहीं बात करें भारत की तो अगस्त के महीने में ही देश में 21 लाख नए मामले सामने आए हैं जो पूरी दुनिया में सर्वाधिक है। पुणे में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जो रूस को भी पीछे छोड़ रहा है। देश में कोरोना की तेज गति से बढ़ रही रफ्तार के चलते आंकड़ों में तेजी आ रही है। कुछ दिन के बाद भारत सबसे ज्यादा संक्रमिताें की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएगा।

प्रदेश में कोरोना बेकाबू

राजस्थान में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। यहां पिछले अगस्त महीने में 42 हजार मरीज नए मामले सामने आए है जो पिछले शुरुआती पांच महीने के बराबर है। यहां पर हर रोज कोरोना के आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है।
प्रदेश में पिछले 12 घंटे के दौरान 705 नए मामले सामने आए है और 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें जयपुर में 112, जोधपुर में 89, अलवर में 56, झालावाड़ में 44, डूंगरपुर में 40, बीकानेर में 38, अजमेर में 37, कोटा में 35, पाली और चित्तौड़गढ़ में 34-34, उदयपुर में 27, टोंक में 26, सीकर में 24, बूंदी और बारां में 23-23, बाड़मेर में 22, भीलवाड़ा मे 17, चूरू में 7, गंगानगर और भरतपुर में 6-6, बांसवाड़ा में 4, जैसलमेर में 1 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 85 हजार 379 पहुंच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here