Home International Health भारत में तेज हुआ कोरोना का कहर, संख्या पहुंची साढ़े 12 लाख...

भारत में तेज हुआ कोरोना का कहर, संख्या पहुंची साढ़े 12 लाख के पास, राजस्थान में जोधपुर में फूटा कोरोना बम

619
0

दा एंगल।
जयपुर।
भारत और दुनिया में कोरोना बेलगाम होता जा रहा है। भारत में एक ही दिन में 45 हजार से अधिक केस सामने आए हैं और एक हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई। दुनिया में कोरोना वायरस ने संक्रमण का नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है। दुनिया में पिछले 24 घंटे में 2.78 लाख नए मामले सामने आए हैं, ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

वहीं 24 घंटे में 7,107 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में इतनी मौतें तीन महीने बाद देखने को मिली हैं। दुनिया में अब तक कुल एक करोड़ 53 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 6 लाख 29 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

कोरोना ने भारत में पकड़ी रफ्तार

वहीं भारत में कोरोना ने एक बार फिर तेज रफ्तार पकड़ ली है। पिछले 24 घंटे में 45,720 नए मामले सामने आए हैं और 1,129 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,39,693 हो गई है। जिनमें से 4,26,167 सक्रिय मामले हैं, 7,84,267 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 29,890 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में दस हजार से अधिक मामले सामने आए है।

प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में इजाफा

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। यहां पर संक्रमितों की संख्या रोज पांच सौ से अधिक हो गई है और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में पिछले 12 घंटों के दौरान 339 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और पांच लोगों की मौत हुई है।

इसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 32,673 हो गई है। जिनमें से 23,498 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, 8,587 सक्रिय मामले हैं और अब तक 588 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मामले आज जोधपुर में आए। यहां आज 105, जयपुर में 51, झुंझुनू, दौसा, गंगानगर में 1-1, सवाईमाधोपुर और बांसवाड़ा में 3 -3 , अजमेर में 30, कोटा में 41, अलवर में 92, बारां में 10 मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 32,673 हो गई है। जिनमें से 23,498 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, 8,587 सक्रिय मामले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here