Home International Health अमेरिका-ब्रिटेन में थम नहीं कोरोना का कहर, भारत में आए 18,222 नए...

अमेरिका-ब्रिटेन में थम नहीं कोरोना का कहर, भारत में आए 18,222 नए मामले

352
0

दा एंगल।
जयपुर।

भारत में कोरोना के मामलों में मामूली बढ़त देखी गई है। शुक्रवार को भारत में कोविड-19 के मामले 18,139 आए थे। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के मामले 18,222 आए है। जिसके बाद भारत में एक संक्रमितों की संख्या एक करोड़, 4 लाख, 31 हजार 639 हो गई है। वहीं कोविड-19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी गिरा है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 228 लोगाें की मौत हो गई।

अमेरिका में कोरोना का कहर

वहीं दुनिया में कोरोना का प्रकोप तेज रहा है। अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर जारी है। यहां लोगों को वैक्सीन देने का काम शुरू हो चुका है फिर भी कोरोना से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां एक ही दिन में हुई मौतों ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पिछले 24 घंटे में लगभग 4000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस वायरस से अब तक 3 लाख 65 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक मौतें हुई है। ब्रिटेन में कोविड-19 के 68,053 नए मामले रिपोर्ट किए गए। इस तरह 6.7 करोड़ की आबादी वाले ब्रिटेन में कोविड-19 की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या करीब 30 लाख हो गई है।

संक्रमितों की संख्या एक करोड़ पार

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,04,31,639 हो गई है। हालांकि एक दिन में 19,253 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। एक दिन में 19,000 से ज्यादा मरीज ठीक होने के बाद अब कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 1,00,56,651 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 228 लोगों ने अपना दम तोड़ा है और अब देश में कुल मरने वालों की संख्या 1,50,798 हो गई है।
इसके अलावा सक्रिय मरीजों का आंकड़ा आज भी ढाई लाख के आंकड़े से नीचे हैं और 18,222 नए मामले सामने आने के बाद कुल सक्रिय मामले 2,24,190 पर पहुंच गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here