Home International Health देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 37 लाख के पास, राजस्थान...

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 37 लाख के पास, राजस्थान में कोरोना के 670 नए मामले

437
0

दा एंगल।
जयपुर।
भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिला। भारत में अगस्त के महीने में कोविड-19 के लगभग 20 लाख मामले सामने आए हैं। यह किसी भी देश में किसी भी महीने के दौरान दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले हैं। देश में वायरस से होने वाली मौतों में भी वृद्धि देखी गई। अगस्त में 28,859 मरीजों की मौत हुई है। यह संख्या पिछले महीने के मुकाबले 50 प्रतिशत ज्यादा है

कोरोना संक्रमित बढ़े भारत में

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 69 हजार 921 नए मामले सामने आए और 819 लोगों की मौत हो गई है। इस तरह देश में कोविड-19 से मरने वाले 65,452 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 36,91,183 हो गए हैं। इस समय देश में सात लाख से अधिक एक्टिव केसे हैं और तीन राज्य महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक में इन एक्टिव संख्या का 50 फीसदी है। महाराष्ट्र में 1,94,399, आंध्रप्रदेश में 1,00, 276 और कर्नाटक में 87, 254 एक्टिव केस हैं।

प्रदेश में आज छह लोगों की मौत

वहीं राजस्थान में भी कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। यहां पर रोजाना एक हजार से अधिक मरीज सामने आ रहे हैं। राजस्थान में पिछले 12 घंटे के दौरान 670 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें कोटा में 108, जयपुर में 90, जोधपुर में 61, अलवर में 57, धौलपुर और बूंदी में 37-37, भीलवाड़ा मे 35, बांसवाड़ा में 26, पाली में 25, झुंझुनू में 22, झालावाड़ और बारां में 21-21, अजमेर में 20, बीकानेर में 17, राजसमंद और नागौर में 14-14, उदयपुर में 13, चित्तौड़गढ़ में 11, डूंगरपुर में 10, सीकर में 9, बाड़मेर और भरतपुर में 8-8, सवाई माधोपुर में 6 संक्रमित मिले। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 82363 पहुंच गया। वहीं, 6 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर और अजमेर में 2-2, बीकानेर और धौलपुर में 1-1 की मौत हो गई। इस प्रकार प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 1062 हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here