Home International Health कोरोना ने भारत में बनाया रिकाॅर्ड, एक दिन में आए इतने मामले,...

कोरोना ने भारत में बनाया रिकाॅर्ड, एक दिन में आए इतने मामले, राजस्थान में आंकड़ा 96 हजार पार

866
0

दा एंगल।
जयपुर।

भारत में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। देश में पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत में कोरोना के मामले में एक बार फिर उछाल देखने को मिला है। देश में एक बार फिर एक दिन में कोरोना संक्रमण के नए मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 95 हजार 735 नए मामले सामने आए।

इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 44 लाख 70 हजार से अधिक हो गई है। साथ ही राहत की बात यह है कि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आंकड़े के अनुसार, अब तक 34 लाख 71 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

कोविड-19 भारत में बना रहा रिकाॅर्ड

देश में कोरोना अब रिकाॅर्ड बना रहा है। लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। भारत के पांच राज्य कोविड-19 से सबसे ज्यादा संक्रमित हैं। यहां पर मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। वहीं देष में पिछले 24 घंटे में 1,172 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 75,119 हो गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 44,70,166 हो गए हैं, जिनमें से 9,22,947 लोगों का उपचार चल रहा है और 34,71,784 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

प्रदेश में आज सात मौतें

वहीं राजस्थान में कोरोना अब रिकाॅर्ड बनाता जा रहा है। प्रदेश में दिनोंदिन मामले तेज होते जा रहे हैं। पिछले 12 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के 716 नए केस सामने आए। इनमें जयपुर में 129, जोधपुर में 111, कोटा में 47, झालावाड़ में 36, अलवर में 34, नागौर में 32, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में 26, पाली और अजमेर में 25-25, धौलपुर में 22, गंगानगर में 19, हनुमानगढ़ में 18, चित्तौड़गढ़ में 16, चूरू में 15, बारां में 14, उदयपुर और जालौर में 13-13, भरतपुर में 12, सिरोही और बांसवाड़ा में 11-11, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर में 10-10, बूंदी में 9, सवाई माधोपुर और बाड़मेर में 8-8, टोंक में 6, दौसा में 4, राजसमंद में 3, झुंझुनू में 2 संक्रमित मिले।

जिसके बाद कुल पॉजिटिव का आंकड़ा 96452 पहुंच गया। वहीं, 7 लोगों की मौत हो गई। इनमें अजमेर, बीकानेर और जयपुर मे 2-2, सवाई माधोपुर में 1 की मौत हुई। राजस्थान में कोरोना से अब तक 1185 मरीजों की जान जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here