Home International Health राजस्थान में कोरोना जनजागरूकता अभियान का आगाज, घर-घर जाकर आमजन को कोविड...

राजस्थान में कोरोना जनजागरूकता अभियान का आगाज, घर-घर जाकर आमजन को कोविड के प्रति किया जाएगा जागरूक

497
0
सांकेतिक तस्वीर

द एंगल।

जयपुर।

राजस्थान सरकार प्रदेश में कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, इसके बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसे जनजागरूकता अभियान बनाने का फैसला लिया है। इसके तहत आज 2 अक्टूबर को जयपुर के अल्बर्ट हॉल से इस राज्यस्तरीय जनअभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान मौजूद मंत्रियों और विधायकों ने आमजन से गांधीगिरी दिखाते हुए हाथ जोड़कर घर से बाहर निकलते समय मास्क पहने की अपील की और लोगों को मास्क बांटे।

कोरोना जनजागरूकता अभियान के तहत कल प्रभारी जिलों में जाएंगे मंत्री

शुरुआती तौर 1 महीने तक चलने वाले इस अभियान के तहत आमजन को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने और भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहने सहित कोरोना से बचाव के उपाय करने के प्रति जागरूक किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत सभी प्रभारी मंत्री कल 3 अक्टूबर को अपने प्रभार जिलों में जाकर और विधायक अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर आमजन को कोरोना से बचाव करने और आवश्यक रूप से मास्क पहनते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की अपील करेंगे। बता दें अभियान के तहत राज्य सरकार घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेगी और 1 करोड़ मास्क बांटने का लक्ष्य अभियान के दौरान रखा गया है।

कई मंत्री- विधायक बने जनआन्दोलन कार्यक्रम का हिस्सा

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा सीपी जोशी, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप सहित कई मंत्री, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here