Home International Health कोरोना का भारत में नहीं रुक रहा कहर, पिछले 24 घंटों में...

कोरोना का भारत में नहीं रुक रहा कहर, पिछले 24 घंटों में रिकाॅर्ड 3.46 लाख नए मामले

376
0

The Angle
नई दिल्ली।

कोरोना वायरस के कहर से भारत का बुरा हाल हो गया है। कोरोना का कहर नए संक्रमितों और मौतों का हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। देश में लगातार तीसरे दिन तीन लाख से ज्यादा और अब तक के सर्वाधिक नए कोविड संक्रमित मिले। पिछले 24 घंटों में भारत में 3 लाख 46 हजार 786 नए कोरोना संक्रमित मिले। वहीं, इस दौरान रिकॉर्ड 2 हजार 624 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर एक लाख 89 हजार 544 हो गई है। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक करोड़ 66 लाख 10 हजार 451 हो गई है।

कई राज्यों में कोविड बेकाबू

भारत के महाराष्ट्र, दिल्ली और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में कोविड बेकाबू होता जा रहा है। यहां पर ऑक्सीजन और बेड्स की किल्लत जारी है। देश में आ रहे केसेज में से 70 फीसदी केस इन्हीं राज्यों में से आ रहे हैं। यहां पर कोरोना की स्थिति बेहद गंभीर है। देश में संक्रमण से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 83.92 फीसदी हो गई है। वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.15 फीसदी है। भारत में पिछले 10 दिनों के अंदर ही करीब दस लाख नए केसेज आ गए जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।

कोरोना का और बढ़ेगा कहर

वहीं भारत में हर दिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में आने वाले दिनों में कोरोना वायरस का कहर और बढ़ेगा। मई में हर दिन 5 हजार से ज्यादा लोगों की जान जाएगी यानी कि अप्रैल से लेकर अगस्त तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत होगी। वॉशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन की ओर से कोविड-19 की आगामी स्थिति पर अध्ययन किया गया है। इसमें कोविड टीकाकरण अभियान के बावजूद दूसरी लहर के लंबे समय तक कहर बरपाने की आशंका जताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here