Home International Health कोरोना की बढ़ती तेज रफ्तार अब लगी डराने, देश में आंकड़ा 46...

कोरोना की बढ़ती तेज रफ्तार अब लगी डराने, देश में आंकड़ा 46 हजार पार, राजस्थान में 38 नए केस

310
0

दा एंगल।
जयपुर।
कोरोना का कहर देश और दुनिया में लगातार जारी है। दुनियाभर में कोरोना की वजह से अबतक तीन लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में लाॅकडाउन के फेज तीन में सरकार ने कुछ रियायतें दी थी, लेकिन फेज तीन के पहले ही दिन भारत में करीब साढ़े चार हजार नए केस सामने आने से स्थिति गंभीर होती जा रही है।

कोरोना से एक दिन में 195 मौते

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3900 नए मामले सामने आए हैं और 195 लोगों की मौत हुई है। यह संख्या अब तक भारत में सर्वाधिक है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 46,433 हो गई है। जिसमें 32,138 सक्रिय हैं, 12,727 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1,568 लोगों की मौत हो चुकी है।
गौरतलब कि लाॅकडाउन को हुए 40 दिन हो गए है। शुरू में भारत में कोरोना की रफ्तार बहुत कम थी। अगर हम बात करें कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 20 देशों में डेली ग्रोथ दर देखें तो भारत वायरस तेजी से फैल रहा है। सोमवार को भारत में इटली से भी अधिक केस सामने आए।

राजस्थान में मरीज बढ़े

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही। सोमवार को रिकाॅर्ड 175 नए मामले सामने आए। वहीं आज सुबह नौ बजे तक 38 नए मामले आए। जिसमें जयपुर में 14 चित्तौड़गढ़ में 9, कोटा में 8, जोधपुर में 4, टोंक में 2 और भरतपुर 1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3099 पहुंच गई। जयपुर में आज पांच लोगों की मौत हो गई इसके साथ ही राजस्थान में मृतकों की संख्या 82 पहुंच गई। प्रदेष में सबसे ज्यादा संक्रमण केस जयपुर में है। यहां अब तक एक हजार 36 संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 725, कोटा में 212, अजमेर में 168, टोंक में 134, भरतपुर में 114, नागौर में 118 और बांसवाड़ा में 66 मरीज मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here