Home International Health कोरोना से दुनिया मे हाहाकार, भारत में संक्रमितों की संख्या 24 हजार...

कोरोना से दुनिया मे हाहाकार, भारत में संक्रमितों की संख्या 24 हजार पार, राजस्थान में 25 नए केस

361
0

दा एंगल
जयपुर।
भारत और दुनिया में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दुनिया में अब तक 28 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और दो लाख लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अमेरिका में इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों में से एक चैथाई लोगों की मौत अमेरिका में हुई है और संक्रमण के एक तिहाई से अधिक मामले अमेरिका में सामने आए हैं।

कोरोना का भारत में बढ़ा ग्राफ

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,506 हो गई है, जिसमें 18,668 सक्रिय हैं, 5,063 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 775 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, बीमारी के मामले दोगुने होने की दर पिछले सप्ताह 7.5 की तुलना में सुधर कर 10 दिन हो गई है।

राजस्थान में 25 नए केस

राजस्थान में कोविड-19 पॉजिटिव के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजस्थान में कोरोना के सुबह नौ बजे तक 25 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही अब तक प्रदेष में संक्रमितों का आंकड़ा 2059 पहुंच गया है और 34 लोगों की मौत हो गई है। अजमेर में 8, धौलपुर में दो,डूंगरपुर में एक, जोधपुर-झालवाड़ में 5-5 और कोटा में 4 नए कोरोना के पाॅजिटिव सामने आए हैं।

अकेले जयपुर से 777 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 18 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 132 मरीज ठीक हो चुके है। वहीं जोधपुर में 321, झुंझुनूं में 41, टोंक में 115, बांसवाड़ा में 61, बीकानेर में 37, जैसलमेर में 34, कोटा में 148, झालावाड़ में 29, भरतपुर में 107, अजमेर में 114, चूरू में 14 और नागौर में 93 मरीज, दौसा में 21 कोविड-19 पॉजिटिव सामने आ चुके है। अब तक राजस्थान के 26 जिलों में कोरोना के मरीज सामने आ चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here