Home International Health देश दुनिया में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, राजस्थान में 44 नए...

देश दुनिया में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, राजस्थान में 44 नए मामले

343
0

दा एंगल।
जयपुर।
दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। विश्व में अब तक 23 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं। वहीं करीब पौने दो लाख लोगों की इससे जान चली गई है। भारत में भी कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या करीब 16 हजार हो गई है और 507 लोगों की मौत हो गई है।

प्रदेश में 44 नए मामले

वहीं बात करें राजस्थान की तो प्रदेश में आज सुबह नौ बजे तक 44 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना पाॅजिटिव का आंकड़ा 1395 पहुंच गया है। प्रदेश में आज सबसे ज्यादा मामले जोधपुर में 27 आए हैं। कोटा-झालावाड़ और जयपुर में 2-2, जैसलमेर-नागौर और हनुमानगढ़ में 1-1 और भरतपुर में 8 नए मामले सामने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान देश का 5वां ऐसा राज्य है, जहां पर कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, भीलवाड़ा की बात करें तो इस जिले में अब तक 28 कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे, जिसमें से दो मरीजों की मौत हो गई थी. कोरोना वायरस से संक्रमित 24 मरीज ऐसे थे, जिनका रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।

महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें

गौरतलब है कि देश के एक- चौथाई मामले महाराष्ट्र से हैं जहां कुल 3,651 मरीज मिले हैं। वहां अब तक 211 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद दिल्ली का नंबर आता है, जहां 1893 मामले सामने आए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में 42 लोगों ने कोविड-19 के चलते जान गंवाई है। 1,407 मामलों के साथ मध्य प्रदेश तीसरे नंबर पर है। यहां 70 लोगों की मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here