Home National शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भाग लेने मॉस्को पहुंचे रक्षामंत्री...

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में भाग लेने मॉस्को पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

576
0
फाइल इमेज

द एंगल।

नई दिल्ली।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने के लिए आज रूस की राजधानी मॉस्को पहुंचे। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान राजनाथ सिंह का चीनी समकक्ष से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है। राजनाथ सिंह ने चीनी रक्षामंत्री के साथ मुलाकात करने से इनकार कर दिया।

भारत-चीन के अधिकारियों के बीच बैठक जारी

वहीं भारत-चीन सीमा पर ताजा विवाद के मद्देनजर दोनों मुल्कों के अधिकारियों की एक बैठक हो रही है। इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व सेना के ब्रिगेड कमांडर करेंगे। इससे पहले मंगलवार को भी ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता आयोजित की गई थी। मालूम हो कि चीन की सेना के 29-30 अगस्त की रात को फिर से पैंगोंग झील के दक्षिण बैंक क्षेत्र में यथास्थिति बदलने का प्रयास किया था। हालांकि भारतीय सेना ने चीनी सेना की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया था।

चीनी सेना के यथास्थिति बदलने के प्रयास को किया विफल

सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा कि चीनी सेना ने 29-30 अगस्त की रात यथास्थिति बदलने का प्रयास किया था। पूर्वी लद्दाख के मुद्दे पर दोनों पक्षों में बनी सहमति के बावजूद चीन ने इस आक्रमण कार्रवाई को अंजाम दिया। हालांकि भारतीय सेना ने उसके प्रयासों को विफल कर दिया।

अप्रैल-मई से आमने-सामने हैं दोनों देशों की सेनाएं

सूत्रों का कहना है कि भारतीय सुरक्षा बलों ने मंगलवार को चीनी सेना द्वारा पूर्वी लद्दाख के चुमार इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था। लेकिन भारत और चीन अप्रैल-मई महीने से ही आमने-सामने हैं। इसकी वजह चीनी सेना द्वारा फिंगर एरिया, गलवान घाटी, हॉट स्प्रिंग्स और कोंगरुंग नाला सहित कई क्षेत्रों में की गई उकसावे के कार्रवाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here