Home National रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौजवानों को दी अग्निपथ योजना की सौगात

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौजवानों को दी अग्निपथ योजना की सौगात

364
0
Rajnath Singh, Defence Minister

The Angle
नई दिल्ली।
केंद्र सरकार मंगलवार को रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा की। इसके तहत सैनिकों को सिर्फ चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के लिए अग्निपथ भर्ती योजना का ऐलान किया। राजनाथ सिंह ने बताया कि अग्निपथ भर्ती योजना के तहत सेना में चार साल के लिए युवाओं को भर्ती कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें नौकरी से छोड़ते वक्त सेवा निधि पैकेज मिलेगा। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा।

इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इस योजना में युवाओं पर विषेष जोर दिया गया है। इससे रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी। सेनाओं को आधुनिक बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इसमे सर्विस खत्म होने के बाद डिप्लोमा या डिग्री मिलेगी।

अग्निपथ योजना में 6 महीने की होगी ट्रेनिंग

इस मौके पर तीनो सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। अग्निपथ योजना के अंतर्गत 17 साल 6 महीने से लेकर 21 साल उम्र तक की उम्र वाले युवा इसमें अप्लाई कर सकेंगे। भर्ती की बाकी योग्यताएं पहले जैसी ही रहेगी। छह महीने की ट्रेनिंग के बाद जवानों का साढ़े तीन साल सर्विस में रहेंगे। हालांकि, सर्विस पीरियड पूरा होने के बाद इनमें से 25 फीसदी को फिर से सेना में शामिल किया जाएगा। अग्निपथ योजना मे हर साल 50 हजार भर्तियां की जाएगी जो की साल में दो बार होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here