Home National रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लद्दाख दौरा रद्द, जल्द घोषित होगी नई...

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लद्दाख दौरा रद्द, जल्द घोषित होगी नई तारीख

506
0

द एंगल।

नई दिल्ली।

एलएसी (LAC) पर शुक्रवार को होने वाला रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) का लद्दाख (Ladakh) दौरा फिलहाल स्थगित हो गया है। शुक्रवार को रक्षा मंत्री चीनी सेना (Chinese Army) के साथ सीमा पर जारी गतिरोध के बीच सैन्य तैयारियों का जायज़ा लेने जाने वाले थे। रक्षा मंत्रालय (Defence Ministry) की ओर से कहा गया है कि जल्द ही राजनाथ सिंह के लद्दाख दौरे की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।

राजनाथ सिंह के साथ जनरल एमएम नरवणे भी जाने वाले थे दौरे पर

बता दें चीन के खिलाफ सरहद पर मोर्चा मजबूत करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत-चीन तनाव के ग्राउंड जीरो तक जाने वाले थे। राजनाथ सिंह का शुक्रवार यानी कल लेह पहुंचने का कार्यक्रम था। वे पूर्वी लद्दाख में चीन से बने तनाव की स्थिति पर सुरक्षा हालातों की समीक्षा करने वाले थे। इसके साथ ही राजनाथ सिंह का लद्दाख में हुए संघर्ष में घायल हुए जवानों से मिलने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित था। रक्षा मंत्री के साथ थलसेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी शुक्रवार को लेह दौरे पर आने वाले थे। राजनाथ सिंह का दौरा ऐसे समय में हो रहा था, जब भारत ने जमीन से हवा (Surface-to-Air) में मार करने वाली आकाश मिसाइल Air Defense System को एलसी पर तैनात किया है।

33 फाइटर जेट की खरीद को मंजूरी

उधर भारत-चीन सीमा पर जारी विवाद के बीच भारत ने रूस से 33 नए फाइटर विमान की खरीद को मंजूरी दे दी है। भारत 12 Su-30MKI और 21 MiG-29 विमान खरीदेगा। साथ ही भारतीय वायुसेना के पास पहले से मौजूद 59 MiG-29 फाइटर जेट को उन्नत बनाया जाएगा। खरीद और अपग्रेडेशन की इस पूरी प्रक्रिया की लागत 18 हजार 148 करोड़ रुपए आएगी।

भारत-चीन सीमा पर गहराता विवाद

उल्लेखनीय है कि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद दिनोंदिन गहराता जा रहा है। तीन राउंड में हुई सैन्य अधिकारी स्तर की वार्ता के बावजूद चीन अपनी सेनाएं पीछे लेने को तैयार नहीं है। बल्कि अब चीन ने जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइलें, एंटी एयरक्राफ्ट गनों की जबरदस्त तैनाती की है। गलवान घाटी में चीन ने लंबी दूरी तक जमीन से हवा में मार करने वाली HQ-9 और HQ-16 मिसाइलों को तैनात किया है। HQ-9 मिसाइल की रेंज 200 किमी तक है और इसका रडार फाइटर एयरक्राफ्ट, हेलीकॉप्टर, स्मार्ट बमों या ड्रोन को बड़ी आसानी से पकड़ सकता है। HQ-16 मध्यम दूरी तक जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल है जिसकी रेंज 40 किमी तक है।

हालांकि भारत की ओर से भी अपनी संप्रभुता और सीमाओं की रक्षा को लेकर स्पष्ट संदेश दिया जा चुका है। अपनी सुरक्षा और अखंडता का हवाला देते हुए भारत ने 59 चीनी ऐप्स को भी प्रतिबंधित करने का फैसला किया है जिसके बाद चीन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here