Home International Health दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सपरिवार लगवाया कोरोना का टीका, कहा-लाॅकडाउन...

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सपरिवार लगवाया कोरोना का टीका, कहा-लाॅकडाउन नहीं, वैक्सीनेशन है कोरोना का समाधान

313
0
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना का टीका लगवाते हुए

The Angle
दिल्ली।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज अपनी पत्नी के साथ कोरोना का टीका लगवा लिया है। उन्होने सेंट्रल दिल्ली के मौलाना आजाद अस्पताल में वैक्सीनेशन करवाया। इस दौरान सिसोदिया ने कहा की कोरोना का समाधान लाॅकडाउन नहीं, वैक्सीनेशन है।

सिसोदिया ने देश के वैज्ञानिकों को दिया धन्यवाद

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी कोरोना का टीका लगवाते हुए

इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा की वैक्सीनेशन जितनी जल्दी सबके लिए उपलब्ध हो जाए, उतना ही अच्छा है। मुझे खुशी है की हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कठिन समय के बीच कोरोना की वैक्सीन को बनाया और हमें इतनी जल्द इसे उपलब्ध भी करवाया। मनीष सिसोदिया ने तमाम देशवासियों की तरफ से देष के वैज्ञानिकों को धन्यवाद दिया। इसी के साथ उपमुख्यमंत्री ने 45 वर्ष से उपर के सभी देषवासियों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है।

वैक्सीन में ना हो कटौती तभी टूटेगी कोरोना की चेन

सिसोदिया ने केंद्र से वैक्सीन में कटौती नहीं करने की अपील की है। उन्होने कहा की वैक्सीन में कटौती नहीं करनी चाहिए ताकि कोरोना की चेन को तोडा जा सके। जब तक चेन तोड़ने की स्पीड से वैक्सीन नहीं लगेगी तब तक कोरोना की चेन नहीं टूट पाएगी।

वैक्सीनेशन के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा की आज मेरे परिवार के साथ टीका लगाया गया। हमारे शानदार वैज्ञानिकों, मेडिकल टीमों और सभी के लिए धन्यवाद जिन्होंने हमारे लिए टीके बनाने के लिए अथक प्रयास किया। केंद्र सरकार को सभी आयु प्रतिबंधों के बिना टीका प्रदान करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here