Home National कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली NCR को मिल सकती है एक और...

कोरोना संक्रमण के बीच दिल्ली NCR को मिल सकती है एक और बड़ी राहत

481
0
फाइल इमेज

द एंगल।

नई दिल्ली।

जिस तरह लोकल ट्रेनें मुम्बई की लाइफलाइन हैं, उसी तरह मेट्रो दिल्लीवालों की लाइफलाइन है। ऐसे में जबकि धीरे-धीरे तमाम गतिविधियां शुरु हो रही हैं तो ऐसे में हर किसी के मन में यह सवाल है कि आखिर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) कब शुरु होगी ? ये एक ऐसा सवाल है जो दिल्ली-एनसीआर (Delhi- NCR) में रहने वाला हर व्यक्ति पूछ रहा है। तो हाल ही में जो खबर सामने आई है उससे ऐसा लग रहा है कि इन सभी लोगों को इस सवाल का जवाब जल्द ही मिल सकता है। दरअसल दिल्ली मेट्रो को लॉकडाउन के बाद शुरु करने की तैयारियां अब दिखने लगी हैं। यही वजह है कि उम्मीद जताई जा रही है कि दिल्ली मेट्रो की सेवा जल्द ही शुरू हो सकती है।

राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की हुई जांच

जानकारी के मुताबिक DMRC (Delhi Metro Rail Corporation) प्रमुख मंगू सिंह ने कल राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के परिचालन प्रणाली के संचालन और रखरखाव की जांच के लिए स्टेशन का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण DMRC प्रमुख की ओर से ऐसे समय में किया गया है, जब उचित सुरक्षा उपायों के साथ मेट्रो के जल्द ही शुरु होने की उम्मीदें जताई जा रही हैं। हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) के अधिकारियों ने इसे ‘नियमित निरीक्षण’ बताया है।

DMRC ने ट्वीट में बताया नियमित निरीक्षण

DMRC ने एक ट्वीट में कहा, ‘DMRC के प्रमुख मंगू सिंह ने राजीव चौक मेट्रो स्टेशन का निरीक्षण किया। विभिन्न परिचालन प्रणाली और रखरखाव गतिविधियों के प्रभावी कामकाज की जांच करने के लिये यह नियमित निरीक्षण का हिस्सा था।’

दिल्ली मेट्रो दोबारा शुरु करने की सभी तैयारियां पूरी

गौरतलब है कि हाल ही में DMRC ने बताया था कि दिल्ली मेट्रो संचालन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और अब बस केंद्र सरकार की ओर से अनुमति मिलने का इंतज़ार है। दिल्ली मेट्रो के कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल ने कहा था कि मेट्रो से कोरोना फैलने का डर अब नहीं रहेगा क्योंकि मेट्रो में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की हर तरह की व्यवस्था कर ली गई है।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली मेट्रो सेवा फिर से शुरु होने से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रहने और आने-जाने वाले लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here