Home National चंद घंटों की बारिश से दिल्ली हुई हाल-बेहाल, जगह-जगह भरा पानी, डूबने...

चंद घंटों की बारिश से दिल्ली हुई हाल-बेहाल, जगह-जगह भरा पानी, डूबने से एक की मौत

1592
0

दा एंगल।
नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली के बाशिंदों को सुबह सुबह इंद्र देवता ने खुश कर दिया। कई दिनों से पड़ रही गर्मी के बाद आज दिल्ली-एनसीआर में दो घंटे जमकर बारिश हुई। यह बारिश जहां लोगोें के लिए राहत बनकर आई तो कहीं पर यह आफत बन कर आई। मुसलाधार बारिश से गाजियाबाद के कई इलाकों में पानी भर गया। वहीं नई दिल्ली की सड़कों पर जहां देखो वहां पर पानी ही पानी नजर आ रहा था।

तेज बारिश से दिल्ली बेहाल

नई दिल्ली में आज सुबह तेज बारिश हुई। बारिश ने दिल्ली नगर निगम की पोल खोल कर रख दी। जगह-जगह पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश से दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में अंडरपास में पानी भर गया। इस दौरान अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई और दो ऑटो भी जलभराव में फंस गए। बस में यात्री नहीं थे. बस ड्राइवर और कंडक्टर बस की छत पर चढ़ गए। जिसके बाद सीढ़ी लगाकर उन्हें निकाला गया।

मिंटो रोड ब्रिज पर डूबने से एक की मौत

मिंटो रोड ब्रिज पर ही बारिश के पानी में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक डेड बॉडी 60 साल के कुंदन की है, जो टाटा गाड़ी का ड्राइवर है। कुंदन गाड़ी लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कनॉट प्लेस की तरफ आ रहा था। मिंटो ब्रिज के पास वाटर लॉगिंग में गाड़ी फंस गई. जिससे कुंदन की मौत हो गई। दिल्ली के आईटीओ में रिंग रोड के पास सड़क पर इस कदर पानी भर गया है कि रास्ते से आवाजाही को बंद कर दिया गया है।

वहीं झुग्गियों में रहने वाले लोगों के मुताबिक, पानी का बहाव और नीचे मिट्टी की कटान इतनी तेज थी कि लोग बस खुद ही घरों से बाहर निकल पाए। मकान के साथ उनकी जरूरत के सामान भी नाले में बह गए। वहीं राजधानी में तेज बारिश में दस सैकंड के अंदर मकान जमींदोज हो गया। नोएडा में भी तेज मूसलाधार बारिष से कई इलाकों में जबरदस्त पानी भर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here