The Angle
जयपुर।
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव समेत कई नेताओं ने संबोधित किया। महापंचायत में देशभर के ब्राह्मण समाज के लोग शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे, हालांकि जितनी उम्मीद जताई जा रही थी, उतनी भीड़ महापंचायत में नहीं जुट सकी। महापंचायत में ब्राह्मणों के अलावा भी कई समाजों के नेता जुटे। कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, गोलमा देवी सहित कई नेता शामिल हुए।
रेल मंत्री वैष्णव बोले- हमेशा इस एकता को बनाए रखना
यहां रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जो एकता आपने दिखाई, इस एकता को ऐसा ही हमेशा बनाए रखना। आज ऐतिहासिक काम यह हुआ है कि भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी हुआ है, यह सब आपकी एकता का परिणाम है। हमारी यह एकता राष्ट्र के निर्माण में और अधर्म को दूर करने में लगेगी। आप लोग धर्म को धारण करने वाले हो, आप धर्म की रक्षा करने वाले हो। परशुरामजी ने भगवान शिव से विराट तपस्या के बाद धर्म की रक्षा के लिए फरसा प्राप्त किया था। सबमें यही ऊर्जा और एकता रहनी चाहिए। मैं आपका भाई हूं। आप मुझे कभी सर मत बोलना। मुझे कभी अश्विनी जी मत बोलना, मुझे केवल अश्विनी भाई बोलना।
ब्राह्मण महापंचायत में उठी मांग- मंदिरों पर हो केवल हिंदुओं का अधिकार
वहीं राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने मांग उठाते हुए कहा कि ईडब्ल्यूएस आरक्षण में वे सारे लाभ मिलने चाहिए जो दूसरे आरक्षण में मिलते हैं। हमारे जितने भी सनातन धर्म के मंदिर और धर्म स्थान हैं, उन मंदिरों को सरकारी नियंत्रण में करने का अधिकार नहीं हो। जो हमारे मंदिर सरकारों के कंट्रोल में हैं,वे मंदिर समाज को वापस लौटाए जाएं। जिस प्रकार वक्फ बोर्ड है, उसी तर्ज पर हिंदू रिलीजियस एक्ट होना चाहिए। मंदिरों पर केवल हिंदुओं का अधिकार होना चाहिए।