Home Crime डीजीपी एमएल लाठर बोले- बढ़ते दुष्कर्म मामलों के लिए ऑनलाइन क्लासेज जिम्मेदार

डीजीपी एमएल लाठर बोले- बढ़ते दुष्कर्म मामलों के लिए ऑनलाइन क्लासेज जिम्मेदार

482
0
डीजीपी एमएल लाठर

The Angle

जयपुर।

राजस्थान में बीते कुछ समय में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों का आंकड़ा बढ़ा है। हालांकि पुलिस इन मामलों में कार्रवाई भी कर रही है, उसके बावजूद मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब प्रदेश में बढ़ती रेप की घटनाओं पर राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर का एक विवादित बयान सामने आया है। डीजीपी लाठर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं का कारण ऑनलाइन क्लासेज हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना समय में ऑनलाइन क्लासेज दुष्कर्म का कारण बनी हैं।

झुंझुनूं दुष्कर्म मामले में आरोपित के पॉन वीडियो देखने की बात आई थी सामने

पत्रकारों ने डीजीपी से प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर सवाल पूछा था। इसके जवाब में लाठर ने कहा कि कोरोना काल के कारण बच्चों की ऑनलाइन क्लासेज लगाई जा रही हैं। ऐसे में जिन बच्चों को अभिभावक फोन के लिए मना करते थे, उन्हें भी मजबूरी में ऑनलाइन क्लास के लिए उन्हें स्मार्ट फोन देना पड़ रहा है। झुंझुनूं दुष्कर्म मामले में भी कोर्ट ने कहा था कि आरोपित फोन पर पॉर्न वीडियोज देखा करता था और नशा करता था। इसलिए संभव है कि बच्चे ऑनलाइन क्लास के बहाने या उसके बाद फोन पर इस तरह की गतिविधियां करने में लिप्त रहते हों। इसलिए मुझे लगता है कि माता-पिता को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि बच्चे पढ़ाई के अलावा स्मार्टफोन पर अन्य किस तरह की गतिविधियां कर रहे हैं।

एमएल लाठर बोले- घटनाओं में तुरंत कार्रवाई कर रही पुलिस

वहीं एक अन्य सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि राज्य में घटनाएं बढ़ रही हैं, ये बात सही है। लेकिन जहां तक इंफोर्समेंट का सवाल है, पुलिस तुरंत कार्रवाई कर रही है, चाहे वह गोविंदगढ़ की घटना हो या भीलवाड़ा की घटना हो। अपराधियों को समय रहते गिरफ्तार किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here