Home Crime जयपुर में दिहाड़े पेट्रोल पंप संचालक की हत्या, लाखों रुपए लूटे

जयपुर में दिहाड़े पेट्रोल पंप संचालक की हत्या, लाखों रुपए लूटे

849
0
वीकेआई स्थित पेट्रोल पंप पर मौका मुआयना करती पुलिस टीम

द एंगल।

जयपुर।

जयपुर में आज सीकर रोड पर दिनदहाड़े एक पेट्रोल पंप संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बदमाश संचालक से लाखों रुपए लूटकर बाइक से फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें एक बाइक पर तीन बदमाश और एक पीछे से भागता हुआ युवक नजर आ रहा है। वारदात की सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना को देखते हुए पुलिस ने पूरे शहर में ए-श्रेणी की हथियारबंद नाकाबंदी करवा दी है। यानी एक- एक वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई है। फिलहाल बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लगा है।

फायरिंग कर लूटा, बाद में की हत्या

जानकारी के मुताबिक हत्या की वारदात सुबह करीब 11 बजे के आसपास हुई। दो-तीन बाइकों पर सवार हथियारबंद बदमाश सीकर रोड़ पर कूकरखेड़ा मंडी के सामने एआरजी अपार्टमेंट पहुंचे। वहां पार्किंग एरिया में कार में निकले पेट्रोल पंप संचालक निखिल गुप्ता पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने जैन को गोली मारी और उनसे रुपयों का बैग लूटकर भाग निकले। वारदात के बाद फायरिंग की आवाज सुनकर वहां मौजूद लोग आए। तब निखिल को लहूलुहान हालत में देखकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पेट्रोल पंप का 2 दिन का कलेक्शन लेकर घर से निकला था निखिल

डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि निखिल गुप्ता ने रोड नंबर-12 पर पेट्रोल पंप कॉन्ट्रेक्ट पर लिया है। शनिवार और रविवार छुट्टी होने की वजह से निखिल बैंक में पंप का कलेक्शन जमा नहीं करवा पाए थे। सोमवार सुबह दो दिन के कलेक्शन का पैसा लेकर वह बैंक में जमा करवाने के लिए कार से एयू अपार्टमेंट पहुंचे थे। इस अपार्टमेंट में तीन-चार बैंक हैं। इनमें से एक बैंक में निखिल को रुपए जमा करवाने थे। अपार्टमेंट की पार्किंग में निखिल ने अपनी गाड़ी खड़ी की। इसके बाद जैसे ही कार से बाहर आए, बाइक सवार तीन चार बदमाशों ने उसे पकड़ लिया औरउनसे रुपयों से भरा बैग लूट लिया।

कंधे में लगी थी गोली

बीच-बचाव के दौरान एक बदमाश ने निखिल के कंधे की तरफ गोली मार दी। इसके बाद बदमाश बाइक से मौके से भाग गए।। निखिल लहूलुहान हालत में वहीं पर गिर गए। फायरिंग की आवास सुनकर सिक्योरिटी गार्ड और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद निखिल को एक निजी हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस को किसी करीबी या पूर्व कर्मचारी पर शक

पुलिस का मानना है कि यह वारदात प्लान करने के बाद ही अंजाम दी गई है। इसमें कोई परिचित भी शामिल हो सकता है। जो कि पेट्रोल पंप का पूर्व कर्मचारी या आसपास के इलाके का रहने वाला युवक हो सकता है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया। साथ ही अपार्टमेंट परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालना शुरू किया। हाइवे पर टोल बूथ पर भी नाकाबंदी करवा दी गई। गौरतलब है कि निखिल गुप्ता विद्याधर नगर में रहते थे। निखिल के एक बेटी है। घर में माता-पिता और एक भाई है। छोटे भाई की शादी भी जुलाई में हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here