Home Politics 15वीं विधानसभा का आज अंतिम दिन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निवास पर पक्ष-विपक्ष...

15वीं विधानसभा का आज अंतिम दिन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत निवास पर पक्ष-विपक्ष के विधायकों को देंगे डिनर

241
0

The Angle
जयपुर।
राजस्थान में 15वीं विधानसभा सत्र का आज अंतिम दिन है। सदन में आज भी कई मुद्दों पर चर्चा होने वाली है। वहीं कई प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। आज विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी, जिसमें चिकित्सा, स्वास्थ्य, खाद्य, उद्योग, जल संसाधन, सहकारिता, परिवहन और पशुपालन से जुड़े 24 तारांकित प्रश्नों के जवाब मंत्रियों की ओर से दिए जाएंगे. साथ ही आज 7 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए जनता से जुड़े प्रमुख मुद्दों को उठाया जाएगा। वहीं आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आवास पर सभी विधायकों का डिनर का आयोजन भी है।

सीएम अशोक गहलोत के आवास पर लगेगा पक्ष-विपक्ष के विधायकों का जमावड़ा

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र का क्योंकि आज अंतिम दिन होगा तो इसके अनुसार हर बार की तरह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज भी सभी विधायकों को डिनर देंगे। चाहे वह सत्ता पक्ष के हों या विपक्ष के विधायक, सभी मुख्यमंत्री आवास पर डिनर के लिए आज रात को बुलाए गए हैं।

इन मुद्दों पर होगा ध्यान आकर्षण

सदन में आज मुद्दों पर विधायक ध्यान आकर्षित करेंगे। इनमें प्रमुख है- विधायक फूल सिंह मीणा उदयपुर में एनएमएमएस छात्रवृत्ति से वंचित छात्रों को छात्रवृति दिलवाने और लापरवाह अधिकारियोंध्कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के संबंध में शिक्षा मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया राजस्व अधिकारियों की ओर से पशुपालन विभाग को आवंटित भूमि भू-माफियाओं को दिए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। इसके अलावा कई और ऐसे मुद्दे है जिन पर सरकार का ध्यान आकर्षण किया जाएगा। विधायक अमित चाचाण हनुमानगढ़ निवासी पवन व्यास की हत्या संबंधी प्रकरण में यथोचित कार्यवाही नहीं किए जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में गृह मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।

संविदा होम्योपैथी चिकित्सक करेंगे विधानसभा का घेराव

वहीं आज सत्र के अंतिम दिन संविदा होम्योपैथी चिकित्सक विधानसभा का घेराव करेंगे। लंबे समय से नियमितिकरण की मांग को लेकर चिकित्सक धरना प्रदर्षन कर रहे है। इसके तहत 22 गोदाम पर चिकित्सक धरना दे रहे है।

Previous articleपीएम मोदी ने देशवासियों से की मन की बात, बाबा शिवानंद की फिटनेस देख हैरान हुए प्रधानमंत्री
Next articleकांग्रेस की नकल कर पंजाब में सत्ता में आई आम आदमी पार्टी- प्रताप सिंह खाचरियावास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here