Home Agriculture टूलकिट मामलाः तीन दिन की न्यायिक हिरासत में दिशा रवि, जमानत याचिका...

टूलकिट मामलाः तीन दिन की न्यायिक हिरासत में दिशा रवि, जमानत याचिका पर कल होगी सुनवाई

385
0
दिशा रवि (फाइल इमेज)

द एंगल
नई दिल्ली।
किसान आंदोलन को लेकर टूलकिट मामले में आरोपी दिशा रवि की आज पुलिस रिमांड खत्म हो गई और उसे आज अदालत में पेश किया गया । सुनवाई के दौरान अदालत ने दिशा को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी के साथ दिशा ने आज जमानत याचिका भी दायर की थी जिसकी सुनवाई कल होगी। अदालत ने पुलिस ने दिषा की याचिका को खारिज करने के साथ ही न्यायिक हिरासत की मांग की। इससे पहले दिषा पांच दिन की पुलिस रिमांड पर थी जो की आज खत्म हो गई।

मामले में अदालत ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश

सुनवाई के दौरान अदालत ने दिल्ली पुलिस को कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं करने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा की पुलिस चाहे इस मामले में कानून का पाल करते हुए संववाददाता सम्मेलन आयोजित कर सकती है। वहीं अदालत ने मीडिया को भी कहा की लीक हुई जांच सामग्री को भी प्रसारित ना किया जाए क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है।

दिशा पर किसान आंदोलन को वैश्विक रूप से फैलाने का आरोप

गौरतलब है की पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा पर आरोप है की उन्होने किसान आंदोलन को वैष्विक रूप में फैलाने के लिए बने एक गूगल टूलकिट में कई बार एडिटिंग की और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग को भेजा। पुलिस के अनुसार इस टूलकिट के माध्यम से किसान आंदोलन के समर्थन में ट्विटर स्टाॅर्म लाए जाने की बात थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here