Home International Health अस्पताल से नवजात को उठा ले गया डॉग, सदन में भिड़े मंत्री...

अस्पताल से नवजात को उठा ले गया डॉग, सदन में भिड़े मंत्री शांति धारीवाल-संयम लोढ़ा

107
0
सिरोही में अस्पताल से नवजात को उठा ले गया डॉग, सदन में भिड़े मंत्री शांति धारीवाल-संयम लोढ़ा

The Angle

जयपुर।

राजस्थान विधानसभा में निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने ध्यानाकर्षण के जरिए सिरोही मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल से एक 28 दिन के बच्चे को डॉग द्वारा मार देने पर सवाल उठाए। संयम लोढ़ा ने कहा कि पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए का मुआवजा और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए। इस पर मंत्री शांति धारीवाल नाराज हो गए। इस पर लोढ़ा ने नाराजगी जताते हुए धारीवाल को कहा कि अगर खुद का बच्चा जाता, तो पता चलता। दूसरे का है, इसलिए आपको बातें आ रही हैं।

मां बच्चे को लेकर फर्श पर सोई थी, बच्चा नहीं मिला तो मचाया शोर

इससे पहले संयम लोढ़ा ने कहा कि पाली जिले के जवाई बांध निवासी महेंद्र कुमार कल सिलिकोसिस वार्ड में भर्ती हुआ। उसकी पत्नी और 3 बच्चे उसके साथ थे, जिसमें सबसे छोटा बच्चा 28 दिन का था। रात को मां 12 बजे दूध पिलाकर सो गई और कोई पेशेंट वार्ड का गेट खुला छोड़कर चला गया। इस बीच बच्चे को डॉग उठाकर ले गया। जब मां उठी तो उसने देखा कि बच्चा नहीं है। उसने शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया। इसके बाद बाहर जाकर देखा तो तब तक डॉग उस 28 दिन के बच्चे की गर्दन को अलग कर चुका था।

संयम लोढ़ा ने की जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की मांग

यह हृदय विदारक घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। इसके लिए जो भी अधिकारी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित उसकी मां को सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए का मुआवजा दें। इस पर राजेंद्र राठौड़ ने भी संयम लोढ़ा का समर्थन करते हुए परिवार के लिए 10 लाख मुआवजे की मांग की। उन्होंने कहा कि राइट टू हेल्थ की बात करने वाली सरकार को इस मामले को देखना चाहिए।

धारीवाल बोले- आज गृह विभाग की मांगों पर हो रही चर्चा, कल मांग उठाते तो अच्छा होता

यहां तक सब ठीक था, लेकिन सदन में यह मामला उठाने पर मंत्री शांति धारीवाल नाराज हो गए। उन्होंने संयम लोढ़ा से कहा कि आज गृह और कारागार विभाग की मांगों पर चर्चा हो रही है। अगर आप यह मामला कल चिकित्सा विभाग की मांगों के समय उठाते, तो ज्यादा बेहतर रहता। इस पर संयम लोढ़ा ने भी नाराजगी जताई और कहा कि आप मुख्यमंत्री का प्रतिनिधित्व करते हैं। अच्छा तो यह होता कि आप यह कहते कि हम मुख्यमंत्री तक यह बात पहुंचाएंगे। लेकिन आप इस मामले को कल उठाने की बात कह रहे हैं। इस पर धारीवाल ने फिर अपनी बात दोहराई। इस पर संयम लोढ़ा और नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि खुद का बच्चा जाता, तो आपको पता चलता। दूसरे का बच्चा गया है, इसलिए आपको ऐसी बातें आ रही हैं।

Previous articleपुलवामा के शहीदों की वीरांगनाओं को सरकार से अब तक नहीं मिली मदद, किरोड़ी लाल मीणा बैठे धरने पर
Next articleसुप्रीम कोर्ट से मनीष सिसोदिया को लगा झटका, गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका खारिज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here