कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मोदी सरकार पर हमला बोला है .उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है और राहुल गांधी को फंसाने का काम कर रही है .लेकिन राहुल गांधी सावरकर की तरह डरकर माफी नहीं मांगेंगे.कांग्रेस अब लड़ाई कोर्ट में लड़ेगी. और सड़को पर लड़ने से नहीं डरेगी
डोटासरा ने केंद्र को दिखाया आईना
पीसीसी चीफ ने केंद्र सरकार पर राहुल गांधी के कोर्ट के मामले पर हमला बोला.आपको बता दे राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने मोदी सरनेम को लेकर हुई मानहानि मामले में दोषी ठहराया है. राहुल गांधी को दोषी ठहराने के बाद अब कांग्रेस पार्टी इस लड़ाई को कोर्ट के साथ साथ सड़कों पर भी लड़ने की रणनीति बना रही है.
डोटासरा ने नए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर कसे तंज
राजस्थान बीजेपी ने आज प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर सीपी जोशी को जिम्मेदारी दी है .वही गोविंद सिंह डोटासरा ने नए अध्यक्ष पर भी तंज कसे,और कहा कि मोहरे बदलने से सरकार में नही आया जा सकता,बीजेपी 4साल में कोई मुद्दा खडा नही कर सकी.बीजेपी को मोहरे नही अपने विचार बदलने होंगे.ईडी और सीबीआई से भी ये लोग सत्ता में नही आ सकते
पीएम मोदी को बताया तानाशाह
पीसीसी अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि पार्टी संघर्ष से नहीं घबराती है. जब तक सांस है तब तक कांग्रेस पार्टी इस देश के संविधान के लिए, संवैधानिक संस्थाओं को बचाने के लिए और इस देश के लोगों की आवाज को उठाने के लिए तैयार है.डरा हुआ तानाशाह सत्य को झुकाना चाहता है देशवासियों के लिए उठ रही उनकी आवाज़ को कुचलना चाहता है लेकिन वो भूल गया, सरकारी तंत्र के दुरुपयोग और सज़ा के डर से राहुल गांधी को ना झुका पाएगा, ना डरा पाएगा सच्चाई की लड़ाई में करोड़ों भारतीयों का विश्वास राहुल जी के साथ है