Home International Health वैक्सीन की कमी के चलते जयपुर में आज नहीं होगा वैक्सीनेशन

वैक्सीन की कमी के चलते जयपुर में आज नहीं होगा वैक्सीनेशन

393
0

The Angle
जयपुर।

देश और प्रदेश में कोरोना के मामले धीमे होते जा रहे है। कोरोना के मामलों पर कमी की एक वजह बड़ी संख्या में टीकाकरण होना है। देशभर में इस समय तेजी से टीकाकरण हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्री वैक्सीनेशन की घोषणा के बाद टीकाकरण अभियान ने तेजी पकड़ी है। वहीं राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में वैक्सीनेशन की कमी हो गई हैं। वैक्सीन की डोज नहीं होने से राजस्थान समेत कई राज्यों में वैक्सीनेशन रुक गया है।

दस दिन पहले बनाया था रिकाॅर्ड

राजस्थान ने करीब 10 दिन पहले देश में एक दिन में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का रिकाॅर्ड बनाया था। लेकिन दस दिन बाद ही प्रदेश में वैक्सीन का संकट खड़ा हो गया है। केंद्र सरकार की ओर से समय-समय पर प्रदेश मेें वैक्सीन भेज दी जाती है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं आने से कुछ समय में ही वैक्सीन खत्म हो जाती है। वैक्सीन खत्म होने से फिर से वैक्सीनेशन कार्यक्रम में फिर से असर पड़ा हैं। आज जयपुर शहर में किसी भी सेंटर पर वैक्सीन नहीं लगाई जा रही। वहीं जयपुर के अलावा अन्य कई ऐसे जिले हैं, जहां वैक्सीन लगने की संभावना कम है। जयपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कल देर शाम तक वैक्सीन का इंतजार करते रहे, लेकिन एक भी डोज हमें नहीं मिली। इसके अलावा शनिवार को भी कम ही वैक्सीन होने से कम ही जगहांे पर वैक्सीनेशन हुआ।

देश में तेजी से वैक्सीनेशन

देश में तेजी से वैक्सीनेशन हो रहा है। वहीं कई जगह वैक्सीन नहीं होने से वैक्सीनेषन कार्यक्रम रुका हुआ हैं। राजधानी जयपुर में आज वैक्सीन की डोज नहीं होने के कारण शहरी इलाके में किसी भी सेंटर पर वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आज वैक्सीन की खेप आने की उम्मीद है, ऐसे में मंगलवार को ही वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होने की संभावना है। इधर जयपुर ग्रामीण इलाके में भी अमूमन जहां 100 से 125 सेंटर चलते हैं वहां आज केवल 18 ही साइट चलाई जा रही है। वैक्सीन की कमी के चलते जयपुर में आज वैक्सीनेशन नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here