Home International कोरोना संकट के चलते दुनियाभर की इकोनॉमी में आर्थिक मंदी

कोरोना संकट के चलते दुनियाभर की इकोनॉमी में आर्थिक मंदी

345
0

दा एंगल।
नई दिल्ली।
कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में सभी अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। हर तरह मंदी का दौर शुरू हो गया है। दुनियाभर के शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट हो रही है। ऐसे में विश्व में मंदी की आहट शुरू हो चुकी है।

आईएमएफ ने जताई चिंता

इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए अमेरिका ने 64 देशों को मदद का ऐलान किया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने इसके को लेकर पहले ही चिंता व्यक्त कर चुका है। आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टलिना जॉर्जीवा ने कहा कि कोरोना संकट के चलते दुनियाभर की इकोनॉमी आर्थिक मंदी में प्रवेश कर चुकी है। उनके मुताबिक इस संकट से उबरने के लिए दुनियाभर की विकसित अर्थव्यवस्थाओं को बड़ी रकम और मदद की दरकार होगी। अगर जल्द इसका हल नहीं निकाला गया तो 2008 से बड़ी मंदी का सामना पूरे विश्व को करना होगा।


आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टलिना जॉर्जीवा के मुताबिक अच्छी बात यह है कि दुनियाभर के शीर्ष नेताओं ने माना है कि इस संकट से निपटने के लिए सम्मिलित प्रयास ही कारगर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि हम आर्थिक मंदी में प्रवेश कर चुके हैं। दुनियाभर की इकोनॉमी एका-एक रुक गई है। उभरते बाजारों को इस संकट से निकलने में कम से कम ढाई लाख करोड़ डॉलर की मदद की दरकार होगी।

80 से ज्याद देशों ने लगाई गुहार

जाॅर्जीवा ने कहा कि इस समय 80 से अधिक देशों इस वैश्विक संस्था से मदद की गुहार लगा चुके हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल के सप्ताहों में उभरते बाजारों ने करीब 83 अरब डाॅलर से ज्यादा की पूंजी बाजार से निकाल ली है। जिसके चलते यहां की सरकारों का बहुत बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। आईएमएफ प्रमुख ने कहा कि इस मंदी की रिकवरी संभव है, लेकिन जब पूरा विश्व इस माहमारी रूपी बीमारी कोरोना वायरस पर काबू पा लें। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि विष्व 2021 में रिकवरी कर लेगा। जो रिकवरी होगी वो बहुत शानदार होगी।
आईएमएफ प्रमुख ने वाशिंगटन स्थित ऋणदाता संचालन समिति के साथ एक वर्चुअल बैठक के बाद संवाददाताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने आधिकारिक तौर पर अनुरोध किया कि इमरजेंसी सुविधाओं के लिए मौजूद 50 अरब डॉलर के स्तर वाले फंड को और बढ़ाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here