Home Business पीएम मोदी से मिले मिस्र के राष्ट्रपति, दोनों देशों के आपसी संबंधों...

पीएम मोदी से मिले मिस्र के राष्ट्रपति, दोनों देशों के आपसी संबंधों के 75 साल पूरे होने पर जारी किया विशेष डाक टिकट

58
0
पीएम मोदी से मिले मिस्र के राष्ट्रपति, दोनों देशों के आपसी संबंधों के 75 साल पूरे होने पर जारी किया विशेष डाक टिकट

The Angle

नई दिल्ली।

भारतीय गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने आए मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सिसी ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच दोनों देशों के आपसी संबंधों को लेकर बातचीत हुई। वहीं दोनों राष्ट्रों की मजबूत साझेदारी के 75 साल पूरे होने के मौके पर डाक टिकट भी जारी किया गया।

पीएम मोदी ने आतंकवाद को बताया मानवता की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा

इसके बाद पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि भारत और मिस्र दोनों ही देश दुनियाभर में फैल रहे आतंकवाद को लेकर चिंतित हैं। हम मानते हैं कि आतंकवाद मानवता की सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है। दोनों देश इस बात पर भी सहमत हैं कि क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को खत्म करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि कोविड और इसके बाद यूक्रेन-रूस युद्ध के कारण प्रभावित हुई फूड और सप्लाई चेन को मजबूत करने को लेकर दोनों देशों ने व्यापक चर्चा की है। दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को अगले 5 वर्षों में 12 बिलियन डॉलर तक ले जाने पर सहमति जताई है।

राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक और वैज्ञानिक क्षेत्रों में विकसित करेंगे सहयोग का लॉन्ग टर्म ढांचा

पीएम ने बताया कि हमने बैठक में अपने रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग को और मजबूत करने और आतंकवाद विरोधी संबंधी सूचना और इंटेलिजेंस का आदान-प्रदान बढ़ाने का भी निर्णय लिया है। पीएम ने कहा कि भारत और मिस्र ‘रक्षा’ और ‘सुरक्षा’ सुनिश्चित करने के लिए असंख्य तरीके साझा किए हैं। पिछले कुछ वर्षों में हमारे सशस्त्र बलों के बीच संयुक्त अभ्यास प्रशिक्षण और विभिन्न क्षमता निर्माण कार्यक्रमों के काफी बढ़ोतरी हुई है। मोदी ने कहा कि दोनों देशों ने तय किया है कि भारत-इजिप्ट स्ट्रेटजी पार्टनरशिप के तहत हम राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक और वैज्ञानिक क्षेत्रों में और अधिक व्यापक सहयोग का लॉन्ग टर्म ढांचा विकसित करेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच सामरिक समन्वय पूरे क्षेत्र में शांति और समृद्धि के क्षेत्र में मददगार होगा।

मिस्र का भारत से संबंध हजारों साल पुराना, 4 हजार साल पहले गुजरात के लोथल पोर्ट से होता था व्यापार

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और मिस्र विश्व की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से हैं। हमारे बीच कई हजारों वर्षों का नाता रहा है। 4 हजार वर्षों से भी पहले गुजरात के लोथल पोर्ट के जरिए मिस्र के साथ व्यापार होता था। उन्होंने कहा कि मिस्र के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह पूरे भारत के लिए सम्मान और हर्ष का विषय है। पीएम ने कहा कि इस साल भारत ने अपनी जी-20 अध्यक्षता के दौरान मिस्र को अतिथि देश के रूप आमंत्रित किया है, जो हमारी विशेष मित्रता को दर्शाता है।

Previous articleराज्यपाल कलराज मिश्र ने की रिमोट ईवीएम कॉन्सेप्ट की तारीफ, कहा- तकनीक को बनाएं और बेहतर
Next articleवसुंधरा की एंट्री से राजस्थान में मची खलबली,विरोधियों को राजे ने दिखा दिया अपना दम !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here