Home International Culture देशभर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री...

देशभर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है ईद-उल-अजहा, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने दी मुबारकबाद

645
0

The Angle
नई दिल्ली।
आज देश भर में उत्साह कै साथ ईद-उल-अजहा का त्योहार मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय में मनाये जाने वाले इस त्योहार के दिन लोग नमाज पढ़ते है, अपनों से गले मिलते है। बता दें कि रमजान खत्म होने के लगभग 70 दिनों के बाद बकरीद का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन को कुर्बानी के तौर पर याद किया जाता है। हालांकि इस बार कोरोना महामारी के कारण सीमित संख्या में ही नमाजियों को मस्जिद में प्रवेश करने की अनुमति दी गई है। इस मौके पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं ने मुबारकबाद दी है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मुबारकबाद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया कि ईद-उल अजहा एक समावेशी समाज में एकता और बंधुत्व के लिए प्रेम और बलिदान की भावना के प्रति सम्मान व्यक्त करने और एक साथ काम करने का त्योहार है। आइए हम कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने और सभी की खुशी के लिए काम करने का संकल्प लें।

आज के दिन समावेश की भावना को बढ़ाएं आगे- प्रधानमंत्री

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ईद मुबारक! ईद-उल-अजहा पर हार्दिक शुभकामनाएं। आज का दिन समाज की बेहतरी के लिए सामूहिक सहानुभूति, सद्भाव और समावेश की भावना को आगे बढ़ाए।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की कोविड प्रोटोकाॅल की पालना करने की अपील

इसी के साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बकरीद की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार हमें नेक नीयत के साथ समाज के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है। सभी मुस्लिम धर्मावलम्बियों से अपील है कि कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग रखें एवं कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ ईद मनाएं।

वहीं सचिन पायलट ने भी सबको ईद की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सबको ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद। इस मुबारक मौके पर देश और प्रदेश के अमन-चैन, तरक्की और खुशहाली की दुआ करता हुं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here