Home National विपक्ष को एकजुट करने की कवायद, कोलकाता में ममता बनर्जी से मिले...

विपक्ष को एकजुट करने की कवायद, कोलकाता में ममता बनर्जी से मिले नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव

238
0
विपक्ष को एकजुट करने की कवायद, कोलकाता में ममता बनर्जी से मिले नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव

The Angle

कोलकाता।

पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री अमित शाह जहां मिशन 2024 के मद्देनजर देश के अलग-अलग राज्यों के अभी से दौरे कर रहे हैं, वहीं विपक्ष को भी एकजुट करने की कवायद लगातार जारी है। पिछले दिनों दिल्ली में कांग्रेस, आरजेडी, आम आदमी पार्टी जैसे विपक्षी दलों से मुलाकात करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंच गए हैं। नीतीश कुमार ने यहां राज्य की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी से आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुलाकात की। इस दौरान नीतीश के साथ आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे।

नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद बोलीं ममता बनर्जी- अगले चुनाव में हीरो से जीरो बन जाए भाजपा

जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार और ममता दीदी के बीच की ये बातचीत सकारात्मक रही। ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें भाजपा के खिलाफ विपक्षी गठबंधन के साथ जाने में कोई ईगो नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि भाजपा अगले चुनाव में हीरो से जीरो बन जाए। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। नीतीश ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दलों का एक मंच पर आना बहुत जरूरी है। इसके लिए विपक्षी दलों को एक साथ बैठकर रणनीति बनानी होगी। ममता जी के साथ बातचीत अच्छी रही। हम आगे भी अन्य पार्टियों को साथ में लाकर बातचीत करेंगे।

यूपी-बिहार और बंगाल की सियासत काफी अहम, 545 में से 162 सीटें इन्हीं 3 राज्यों में

बताया जाता है कि नीतीश-तेजस्वी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से भी मिलेंगे। 3 नेताओं की मुलाकात 2024 लोकसभा चुनाव के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि केंद्र में सरकार गठन के लिहाज से ये तीनों राज्य बहुत अहम हैं। यूपी से लोकसभा की 80, बिहार में 40 और बंगाल में 42 सीटें आती हैं। यानी 545 सदस्यों वाली लोकसभा की 162 सीटें अकेले इन तीन राज्यों में हैं।

ममता बनर्जी बोलीं- बिहार से शुरू हुआ था जयप्रकाश नारायण का आंदोलन, सभी पार्टियों की मीटिंग भी यहीं हो

मीडिया से बातचीत में ममता ने कहा- हम साथ-साथ आगे बढ़ेंगे। हमें यह संदेश देना है कि हम सब एक साथ हैं। हमारा कोई व्यक्तिगत ईगो नहीं है, हम सामूहिक रूप से मिलकर काम करना चाहते हैं। हमारे बीच विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने पर बात हुई है। मैंने नीतीश जी से यही अनुरोध किया है कि जयप्रकाश जी का आंदोलन बिहार से हुआ था, तो हम भी बिहार में ऑल पार्टी मीटिंग करें। हमें बिहार के लोगों को भी एक संदेश देना है कि हम सभी एक साथ हैं। मैंने तो पहले ही कह दिया है कि मुझे इससे कोई एतराज नहीं है, मैं चाहती हूं कि भाजपा हीरो से जीरो बन जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here