
The Angle
जयपुर।
भाजपा आगामी 15 मार्च से 30 मार्च तक प्रदेशभर में गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रही है। इस सिलसिले में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जयपुर पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होते हुए सिंह ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर वीरांगनाओं के मुद्दे पर हमला बोला।
वीरांगनाओं से वादा किया तो उसे पूरा करे सरकार- अरुण सिंह
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी के नेता बड़े-बड़े वादे करके आते हैं कि हम शहीद की मूर्ति भी लगा देंगे, सड़क भी बनवा देंगे शहीद के नाम से और स्कूल भी खोल देंगे, लेकिन आने के बाद वे भूल जाते हैं। जब वीरांगनाओं से किया गया वादा अगर गहलोत सरकार भूल जाती है, तो आम जनता का क्या हाल होगा ? आम जनता से जो वादे करते हैं वो तो खोखले वादे रहेंगे ही रहेंगे, राजस्थान में बहुत बुरा हाल है, आपस में बहुत बुरा हाल है, यहां पर अघोषित आपातकाल है।
अरुण सिंह ने की पूनिया के खिलाफ नारेबाजी की निंदा, कार्रवाई की भी कही बात
वहीं पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान सतीश पूनिया विरोधी नारे लगने को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा तो मैंने सुना नहीं है। प्रदर्शन के दौरान तो ऐसा कुछ दिखा नहीं, कुछ कार्यालय के बाहर ऐसा 2-4 लोगों ने किया होगा, ऐसे लोग भाजपा के कार्यकर्ता नहीं हो सकते, ये शरारती तत्व होंगे। भाजपा हमेशा एक विचारों को लेकर चली है, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों को लेकर हम आज इस स्थान पर पहुंचे हैं, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है, हम एक विचार के लिए काम करते हैं।
फिर भी अगर ऐसा कोई किया होगा, जरूर भाजपा के कार्यकर्ता नहीं होंगे क्योंकि यह बहुत ही निंदनीय है और अगर पार्टी के कार्यकर्ता होंगे तो आवश्यक रूप से हम कार्रवाई भाजपा करेगी, बहुत सीरियस है, पार्टी कार्यालय के सामने प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ नारा लगाते हैं, तो पार्टी इसको सीरियसली लेने वाली है।
सीएम गहलोत को दी सलाह- वीरांगनाओं के मुद्दे पर ओछी राजनीति न करें मुख्यमंत्री
वहीं वीरांगनाओं के मुद्दे को लेकर भाजपा नेता सीएम गहलोत को सलाह देते हुए कहा कि ये ओछी राजनीति मुख्यमंत्री को नहीं करनी चाहिए। जिस प्रकार से मंत्री उस समय जाकर बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके आते हैं, क्यों घोषणा की ? आप जाते, घोषणा मत करते और घोषणा की है तो उसका पालन करो, पर ये ओछी राजनीति गहलोत जी को नहीं करनी चाहिए कि आपस में डिवीजन करके वीरांगनाओं को भी डिवाइड कर रहे हैं, शहीद परिवार को भी डिवाइड कर रहे हैं, किस ओर देश को ले जा रहे हो ? एक तरफ राहुल गांधी विदेश में बैठकर देश को गाली देने का काम करते हैं, लोकतंत्र को, वही गहलोत जी भी कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष को लेकर कहा- जल्द करेंगे नियुक्ति
उधर करीब 1 महीने बाद भी भाजपा नेता प्रतिपक्ष तय नहीं कर पाई है और गुलाबचंद कटारिया के असम का राज्यपाल मनोनीत होने के बाद से ये पद खाली चल रहा है। इसे लेकर अरुण सिंह ने कहा कि जल्द ही पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड नया नेता प्रतिपक्ष तय करेगा।