साल 2020 में कलाकारों के लिए बहुत ही बुरा साबित हो रहा है। एक के बाद एक लगातार मशहूर कलाकारों के निधन की खबरें सुनने को मिल रही है। अब टीवी की मशहूर अदाकारा लीना आचार्य का निधन हो गया हैै। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। लीना का निधन किडनी खराब होने की वजह से हुआ है। लीना अपने इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थी जहां उनका निधन हो गया है।
लीना आचार्य पिछले डेढ साल से किडनी की बीमारी से थी परेशान
लीना पिछले डेढ साल से अपनी बिमारी से जूझ रही थी। कुछ समय पहले ही उनकी मां ने उनकी जान बचाने के लिए खुद की किडनी दान दी थी। वहीं निधन से कुछ दिन पहले ही लीना ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में लिखा था की चंद सांसे ही है जो उडा ले जाएंगी इससे ज्यादा मौत क्या ले जाएगी। आपको बता दे की लीना आचार्य ने ‘सेठ जी’, ‘आप के आ जाने से’, ‘मेरी हानिकारकर बीवी’ और ‘क्लास ऑफ 2020’ सहित कई टीवी सीरियल में काम किया था. उन्होंने रानी मुखर्जी स्टारर ‘हिचकी’ में भी अहम किरदार निभाया था। उनके निधन पर कई हस्तियों ने दुख व्यक्त किया है। उनके को स्टार रहे रोहन मेहरा ने एक सोषल मीडिया पोस्ट के जरिए लीना के निधन पर दुख जताया है। वही कलाकार वरशिप खन्ना ने कहा की वह कुछ समय से किडनी की समस्या से परेषान थी, उनकी मां ने उन्हे किडनी दान भी दी थी लेकिन वह सरवाइव नही कर सकी।