Home International Health भारत में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मरीज, मरुधरा के धौलपुर...

भारत में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मरीज, मरुधरा के धौलपुर में फूटा कोरोना बम

365
0

दा एंगल।
जयपुर।
देश और दुनिया कोरोना से हलकान होने लगी है। पूरी दुनिया में 77 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। वहीं करीब चार लाख से अधिक लोगों की इससे जान भी जा चुकी है। अमेरिका और ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं बात करें भारत की तो कोविड से पीड़ित मरीजों की संख्या तीन लाख 21 हजार को पार कर गई है और नौ हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़ी

भारत में अब कोरोना के मरीजों की संख्या के साथ मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता रहा है। देश में अब 1,49,348 सक्रिय मामले हैं, 1,62,379 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। सबसे ज्यादा बुरी स्थिति देश में महाराष्ट्र में है यहां पर संक्रमितों की संख्या एक लाख को पार कर गई है। देश में जिस तरह तेजी से कोरोना संक्रमित मिल रहे है उसके हिसाब से 80 दिन में 25 लाख से अधिक मामले हो सकते हैं। भारत में अब रोज के ग्यारह हजार से अधिक मरीज मिलने लगे हैं।

राजस्थान में आज चार और मौतें

राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 131 नए मामले सामने आए हैं और 4 मरीजों की मौत हो गई। भरतपुर में दो,गंगानगर और जयपुर में एक-एक की मरीज की मौत हुई। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 286 पहुंच गया है। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हजार 532 पहुंच गई है।

प्रदेश के कई जिलों में लगातार कोरोना वायरस बढता जा रहा है। धौलपुर में सर्वाधिक 40 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। अलवर में 12, भरतपुर में 34, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़, करौली और कोटा में 1-1, बीकानेर में 9, दौसा में 3, जयपुर में 15,नागौर 5, सवाईमाधोपुर 3, उदयपुर 2 और दूसरे राज्य के 4 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है। प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमितों की संख्या राजधानी जयपुर में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here