Home Crime जयपुर में फिल्मी स्टाइल में हुई चोरी, नकली IT अफसर बनकर करीब...

जयपुर में फिल्मी स्टाइल में हुई चोरी, नकली IT अफसर बनकर करीब 5 करोड़ की की लुट

300
0

द एंगल

जयपुर.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में फिल्मी स्टाइल में चोरी को अंजाम दिया है। जयपुर के एक बड़े आटा कारोबारी के घर इनकम टैक्स ऑफिसर बन कर आए और परिवार को बंधक बनाकर 60 लाख से अधिक कैश और 1.5 किलो सोने के जेवरात लूटकर मौके से फरार हो गया।

पांच नकली IT अफसर आटा व्यापारी के घर में डकैती को दिया अंजाम

बताया जा रहा है कि यह वारदात जयपुर के गलता गेट थाना इलाके में सूरजपोल अनाज मंडी के पीछे रहने वाले आटा व्यापारी सत्यनारायण तांबी के घर हुई। बुधवार शाम को पांच डकैत कार में सवार होकर आए और खुद को इनकम टैक्स ऑफिसर बता कर एक आटा व्यापारी के घर में घुस गए। नकली IT अफसर ने पूरे परिवार के सदस्यों को बंदूक और चाकू की नोक पर डरा कर करोड़ों रुपए की डकैती डालकर मौके से फरार हो गए। 

पीछे मुड़कर देखने पर गोली मारने की मिली धमकी

व्यापारी सत्यनारायण तांबी ने बताया कि बदमाशों ने उनके मुंह पर टेप लगाकर हथियार की नोक पर दीवार की ओर मुंह करके खड़ा कर दिया। साथ ही पीछे मुड़कर देखने पर गोली मारने की धमकी दी। परिवार के सभी सदस्यों को हथियार की नोक पर बंधक बनाया गया और पीड़ित व्यापारी के एक पोते को अपने साथ में लेकर बदमाश 1 घंटे तक मकान के एक-एक कमरे में घुसे। बदमाशों ने अलमारियों के लॉक खोल कर तमाम नकदी और जेवरात बटोरे।

पुलिस की कड़ी नाकाबंदी के बावजूद लुटेरे फरार

वहीं रितु ने बताया कि बदमाशों के जाने के बाद परिवार ने खिड़की में से चोर-चोर चिल्लाकर आसपास रहने वाले लोगों से मदद मांगी तब जाकर लोग पीड़ित व्यापारी के घर के बाहर जमा हुए। बदमाशों ने पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन छीन लिए और उन्हें घर में ही नीचे की मंजिल पर छुपा कर फरार हो गए।मोजूदा लोगो ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर वारदात की सूचना दी। सूचना पर गलता गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी करवाई गई। पूरी रात पुलिस ने नाकाबंदी की उसके बावजूद लुटेरों का पता नहीं चल सका। पुलिस अभी भी लुटेरों की तलाश में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here