Home National राहुल गांधी के आरोपों पर खुद बचाव में उतरीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

राहुल गांधी के आरोपों पर खुद बचाव में उतरीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

404
0

द एंगल।

नई दिल्ली।

देश के कई बड़े पूंजीपतियों के 68 हजार करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज बट्टे खाते में डाले जाने से जुड़ी खबर को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा तो खुद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ही सरकार के बचाव में उतर आईं।

निर्मला सीतारमण ने ट्वीट्स के जरिए दिया राहुल गांधी के आरोपों का जवाब

निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के खिलाफ लगाए गए आरोपों पर सफाई देते हुए कुछ ट्वीट्स के जरिए बताया उनकी सरकार ने किस प्रकार डिफॉल्टर्स के खिलाफ ऐक्शन लिया है। इस दौरान वित्तमंत्री ने विजय माल्या समेत कई अन्य उद्योगपतियों की जब्त संपत्ति की डिटेल्स ट्विटर पर जारी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर देश को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया।

‘मेहुल चोकसी को भगोड़ा घोषित किए जाने की प्रक्रिया जारी’

निर्मला सीतारमण ने मेहुल चोकसी केस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने बड़ा ऐक्शन लेते हुए चोकसी की 1 हजार 936 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति को अटैच किया है। इसमें 67.9 करोड़ रुपए की विदेशी संपत्ति भी शामिल है। इसके अलावा 597.75 करोड़ की प्रॉपर्टी को सीज करते हुए मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी इश्यू किया जा चुका है। वित्तमंत्री ने बताया कि चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए एंटीगुआ को एक अर्जी भेजी जा चुकी है। इसके अलावा उसे भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया भी जारी है।

‘माल्या की 8 हजार करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी अटैच’

वित्तमंत्री ने चोकसी के अलावा उद्योगपति विजय माल्या पर भी हुई कार्रवाई की जानकारी दी। निर्मला सीतारमण ने एक अन्य ट्वीट में बताया कि अब तक माल्या की करीब 8 हजार 040 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया गया है। इसके अलावा 1 हजार 693 करोड़ रुपए के शेयर भी जब्त किए जा चुके हैं। विजय माल्या को भगोड़ा घोषित करते हुए प्रत्यर्पण की अर्जी दी गई है।

‘नीरव मोदी यूके की जेल में’

इसके अलावा हीरा व्यापारी नीरव मोदी की करीब 2 हजार 387 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति को भी सरकार ने अटैच या सीज किया है। वित्तमंत्री ने बताया है कि नीरव मोदी की जिन संपत्तियों को सरकार ने अटैच या सीज किया है, उसमें 961.47 करोड़ की विदेशी संपत्ति भी शामिल है। वित्तमंत्री ने यह भी साफ किया कि देश छोड़कर भागा नीरव मोदी फिलहाल यूके की एक जेल में कारावास झेल रहा है।

’18 हजार 332 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच या सीज’

निर्मला सीतारमण ने दावा किया कि केंद्र की मोदी सरकार ने ही असल रूप में ऐसे विलफुल डिफॉल्टर्स पर एक्शन शुरू किया है। इसी अभियान के क्रम में सरकार ने 9 हजार 967 रिकवरी सूट और 3 हजार 515 एफआईआर दर्ज किए हैं। साथ ही सिर्फ नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और विजय माल्या जैसे उद्योगपतियों की करीब 18 हजार 332 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच या सीज की जा चुकी है।

‘कांग्रेस बताए- क्यों नहीं साफ हुआ सिस्टम’

निर्मला सीतारमण ने कांग्रेसी नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी को इस बात पर आत्मचिंतन करने की जरूरत है कि वह अपने कार्यकाल में सिस्टम की सफाई का काम क्यों नहीं कर पाए। निर्मला सीतारमण ने यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस ने सत्ता और विपक्ष दोनों तरफ रहते हुए भ्रष्टाचार खत्म करने की कोई प्रतिबद्धता नहीं दिखाई।

आरटीआई के हवाले से राहुल ने उठाए सवाल

बता दें हाल ही में कांग्रेस ने दावा किया था कि 24 अप्रैल को आरटीआई के जवाब में रिज़र्व बैंक ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए 50 सबसे बड़े बैंक घोटालेबाजों का 68 हजार 607 करोड़ रुपया ‘माफ करने’ की बात स्वीकार की। इनमें भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के नाम भी शामिल हैं। इसी को लेकर गांधी ने ट्वीट किया, ‘संसद में मैंने एक सीधा सा प्रश्न पूछा था- मुझे देश के 50 सबसे बड़े बैंक चोरों के नाम बताइए। वित्त मंत्री ने जवाब नहीं दिया।’ राहुल ने कहा कि अब रिजर्व बैंक ने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी सहित बीजेपी के ‘मित्रों’ के नाम बैंक चोरों की लिस्ट में डाले हैं। इसीलिए संसद में इस सच को छिपाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here