Home Sports चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन, इंग्लैंड के लंच तक स्कोर 74/3...

चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन, इंग्लैंड के लंच तक स्कोर 74/3 विकेट

336
0

दा एंगल।
अहमदाबाद।

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मोटार्र में शुरू हो गया है। इंग्लैंड ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टाॅस जीतकर पहले खेलने का फैसला इंग्लैंड को गलत साबित हुआ। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मैच के छठे ही ओवर में अपना पहला विकेट गंवा दिया। अक्षर पटेल ने आते ही अपने पहले ओवर की दूसरी ही गेंद में उन्हें विकेट मिला। 2 रन बनाकर खेल रहे डोम सिबली क्लीन बोल्ड हुए। इस तरह इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट खोया। भारत आज अपना 550वां टेस्ट मैच खेल रहा है।

इंग्लैंड ने जीता टाॅस

चौथे टेस्ट के लिए भारत ने एक परिवर्तन किया है। बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को खिलाया गया है। वहीं इसके अलावा इंग्लैंड के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं। टीम ने जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह डेन लॉरेंस और डॉम बेस को उतारा है। टीम इंडिया पहले ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे हैं। पहले दिन के लंच के समय तक 25 ओवर का खेल हुआ है। पहले सत्र का खेल में इंग्लैंड ने 25 ओवर में 74 रन बना और तीन विकेट गंवा दिए। बेन स्टोक्स 24 तो जॉनी बेयरस्टो 28 रन बनाकर नाबाद लौटे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय उस वक्त गलत साबित हुआ जब छठे ही ओवर में अक्षर पटेल ने इंग्लैंड को पहला और आठवें ओवर में दूसरा झटका दिया। 13वें ओवर में स्कोर 30 रन तक पहुंचा ही था कि मोहम्मद सिराज ने रूट को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा और सबसे बड़ा झटका दिया। इस तरह अक्षर पटेल ने दो और सिराज ने एक विकेट ले लिया है।

भारत के कप्तान ने की धोनी की बराबरी

भारत के कप्तान विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के सबसे ज्यादा 60 टेस्ट में कप्तानी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। कोहली ने अब तक 59 में से 35 टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाई है। यह टेस्ट जीतने के साथ ही वे वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड के सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वे इस मामले में लॉयड के साथ चैथे नंबर पर आ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here