Home International Health तमिलनाडू में कोरोना से पहली मौत, देश में आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 11

तमिलनाडू में कोरोना से पहली मौत, देश में आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 11

715
0

द एंगल।

चेन्नई।

कोरोना महामारी के चलते अब एक और भारतीय नागरिक की जान जा चुकी है। इस तरह देश में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या 11 हो चुकी है। यह शख्स तमिलनाडू का रहने वाला था। तमिलनाड़ू से कोरोना के चलते मौत का यह पहला मामला है। अब तक सामने आए मामलों में मृतक और पीड़ित या तो विदेश की यात्रा करके लौटे थे या ऐसे किसी व्यक्ति के संपर्क में आए थे। लेकिन इस मामले की खास बात है कि यह शख्स कभी विदेश गया ही नहीं था। यह 23 मार्च को कोरोना से संक्रमित मिला था। इसके बाद इसका इलाज राजाजी हॉस्पिटल में चल रहा था।

डायबिटीज और हायपरटेंशन का मरीज था मृतक

तमिलनाडू के स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर का कहना है कि मदुरैई के रहने वाले एक 54 वर्षीय व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई है। पिछले 2 दिनों से उसका राजाजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, लेकिन वह ठीक नहीं हो रहा था। उसे डायबिटीज के साथ हाइपरटेंशन था। उसकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी और आज सुबह ही उसने दम तोड़ दिया।

तमिलनाडू में अब तक 18 कन्फर्म केस

तमिलनाडू में अब तक कोरोना के 18 मामले आए है, जिसमें एक की मौत हुई है और एक को ठीक कर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं, देशभर में कोरोना के अब तक 560 मामले सामने आए है। इनमें 11 की मौत हुई है और 46 ठीक हो चुके है। लगातार यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। इससे पहले देश में कोरोना को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात 8 बजे देश के नाम अपने संबोधन में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया था।

देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन

कोरोना से लड़ाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन की देशबंदी का ऐलान कर दिया है। यानि पूरे तीन हफ्ते तक देश में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। दफ्तर, बाजार, सार्वजनिक परिवहन सबकुछ बंद है। प्रधानमंत्री ने साफ साफ कहा है कि इन 21 दिनों तक इस देश में कोई भी अपने घर से बाहर कदम नहीं रखेगा। केवल जीवनरक्षक सेवाएं ही इस दौरान जारी रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here