Home Sports भारत-इंग्लैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच कल

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच कल

395
0

The Angle
नई दिल्ली।
इंग्लैंड की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। दौरे में अब तक चार टेस्ट मैचों और पांच टी-ट्वेंटी मैच पूरे हो चुके हैं। अब ये दौरा अपने अंतिम पड़ाव पर आ गया है। मंगलवार से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज का आगाज करेगा। टीम इंडिया ने पहले टेस्ट फिर टी-ट्वेंटी सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत वनडे में भी अपना जलवा बरकरार रख पाता है या नहीं। या फिर इंग्लैंड टी-ट्वेंटी की हार का बदला लेना चाहेगा।

भारत ने घोषित की अपनी टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन एक दिवसीय की श्रृंखला का आगाज मंगलवार से पुणे में होने जा रहा है। भारत ने तीनों एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्य को टीम में जगह मिली है। वहीं इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका लगा है। टीम के फास्ट बाॅलर जोफ्रा आर्चर चोट लगने की वजह से वनडे से हट गए हैं। वहीं भारत को टी-ट्वेंटी मैच से एक नया सितारा सूर्य कुमार यादव के रूप में मिल गया हैं। सूर्य कुमार यादव ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। भारत के कई दिग्गजों ने उनकी बल्लेबाजी की तारीफ की है।

इंग्लैंड उतरेगा पलटवार करने

इंग्लैंड भी वनडे सीरीज में पलटवार करने के लिए उतरेगी। टीम ने भी अपने एकादश में कई बदलाव करेगी। महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते वनडे सीरीज खाली स्टेडियम में ही खेली जाएगी. दरअसल, महाराष्ट्र में दोबारा कोरोना फैलने के कारण राज्य सरकार ने यह फैसला लिया था. वनडे सीरीज के सभी मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के सभी मैच दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे। दोनों देषों के बीच तीन एकदिवसीय मैच पुणे में खेले जाएंगे। दूसरा मैच 26 और आखिर मैच 28 मार्च को खेला जाएगा। सारे मैच डे-नाइट होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here