Home National पश्चिम बंगाल-असम में पहले चरण का मतदान जारी, टीएमसी ने भाजपा पर...

पश्चिम बंगाल-असम में पहले चरण का मतदान जारी, टीएमसी ने भाजपा पर साधा निशाना

296
0
मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

The Angle

नई दिल्ली।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 30 और असम की 47 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और ममता बनर्जी ने मतदाताओं से बिना भयभीत हुए लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस बीच बंगाल के कुछ हिस्सों से हिंसक झड़पों की खबरें आना भी शुरू हो गई हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने की निडर होकर मतदान करने की अपील

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी लोगों से निडर होकर मतदान में हिस्सा लेने की अपील की। अमित शाह ने कहा, ”मैं पश्चिम बंगाल के प्रथम चरण के मतदाताओं से अपील करता हूं कि बंगाल के गौरव को पुर्नस्थापित करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में निडर होकर मतदान करें। आपका एक वोट सुभाष चंद्र बोस, गुरुदेव टैगोर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों की कल्पान की बंगाल की रचना को स्वीकार करेगा।”

नड्डा बोले- कोरोना से बचाव करते हुए करें मतदान

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने लोगों से मतदान करने और कोरोना संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की। नड्डा ने ट्वीट किया, ”बंगाल विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है। आपका वोट आपके और आपके राज्य के भविष्य की इबारत लिखेगा। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।”

टीएमसी सांसद बोले- बंगाल की बेटी बंगाल के गद्दारों को हराएगी

वहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन का एक बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि दो मई को आने वाले नतीजों में टीएमसी जीत हासिल करेगी। अपने ट्विटर हैंडल पर भाजपा पर निशाना साधते हुए ब्रायन ने लिखा, ‘दो मई को तृणमूल कांग्रेस जीत हासिल करेगी। बंगाल की बेटी बंगाल के गद्दारों को नंदीग्राम के उनके बैकयार्ड में हराएगी। मोदी-शाह और टूरिस्ट गैंग के सदस्य लगातार संस्थानों को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। बंगाल में महिलाएं जब तक चाहेंगी तब तक साड़ी पहनती रहेंगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here