Home Sports भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी-ट्वेंटी मैच कल, टेस्ट सीरीज की हार का...

भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी-ट्वेंटी मैच कल, टेस्ट सीरीज की हार का बदला लेना चाहेगा मेहमान

394
0

The Angle
नई दिल्ली।

भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला समाप्त हो चुकी है। भारत ने यह श्रृंखला 3-1 से जीती थी। टेस्ट मैचों के बाद अब दर्शकों को फटाफट क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। दोनों देशों के बीच पांच टी-ट्वेंटी क्रिकेट का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां दोनों देशों एक-दूसरे के आमने सामने होंगे। अब तक दोनों देशों के बीच 14 टी-ट्वेंटी मैच खेले जा चुके हैं जिसमें भारत ने 7 मैचों में विजयी प्राप्त की है। 2007 के टी-ट्वेंटी वल्र्ड कप में युवराज सिंह ने ब्राॅड की छह गेंदों पर छह छक्के जड़ कर इतिहास रच दिया था।

मैच से पहले बढ़ी टीम की मुसीबतें

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले भारतीय टीम की मुसीबतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर चोटिल हो गए हैं। उनकी जगह राहुल चहर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं दोनों ही देश पहले मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त के लिए उतरेंगे। इस जीत से दोनों देशों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। टेस्ट मैचों में भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही शानदार रही है। टीम इंडिया इस प्रदर्शन को टी-ट्वेंटी में भी दोहराना चाहेगा। वहीं इंग्लैंड की टीम में इयोन माॅर्गन जुड़ गए हैं। इंग्लैंड दुनिया की नंबर एक टी-20 है। बीते कुछ साल से इस फॉर्मेट में उसका प्रदर्शन बहुत ही उम्दा रहा है। लेकिन भारत के साथ मैचों की बात की जाए तो इंग्लैंड का भारत के खिलाफ प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हैं।

भारत जीत से करना चाहेगा शुरुआत

भारत और इंग्लैंड के बीच सारे मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसी पिच पर अंतिम दोनों टेस्ट मैच खेले गए थे। इसके बाद इसकी पिच को लेकर काफी किचकिच हुई थी। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि आखिर क्यूरेटरों ने किस तरह से पिच का निर्माण किया है। दिन-रात्रि मैच होने की वजह से भारतीय समयानुसार मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। स्टेडियम में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फैंस को भी अनुमति मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here